Mon. Dec 23rd, 2024
    अंडर 19 विश्वकप भारत ऑस्ट्रेलिया

    अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में शनिवार को टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा।

    बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं जो तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी हैं। इस साल टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

    इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान पृथ्वी शॉ संभाल रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी जेसन सांघा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जेसन सांघा भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं।

    टीम इंडिया ने छठी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया ने 2002, 2006, 2008, 2012 और 2016 में इस टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों के कहर से नहीं बच पाए और पूरी टीम बस 64 रन ही बना पाई। भारत ने 203 रनों से बड़ी जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया।

    भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी पृथ्वी शॉ अगर फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम कर पाते हैं तो भारत को अंडर-19 खिताब दिलाने वाले मोहम्मद कैफ (2002), विराट कोहली (2008) और उन्मुक्त चंद (2012) की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे।

    भारत अंडर 19 टीम:

    शुभमान गिल, मनजोत कालरा, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्विक देसाई, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, ईशान पोरेल, अनुकूल राय, शिवा सिंह, आर्यन जुयाल, अर्शदीप सिंह, पंकज यादव,पृथ्वी शॉ (कप्तान)।

    ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम:

    जासन संघा ( कप्तान ) , विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रायंट, जैक एडवडर्स, जाक इवांस, जेरोड फ्रीमैन, रियान हेडली, बैक्सटर होल्ट, नाथन मैकस्वीनी, जोनाथन मेरलो, लायड पोप, परम उप्पल, आस्टिन वॉ।