Sat. Nov 23rd, 2024
    राहुल द्रविड़

    नए साल के साथ अगले माह 13 जनवरी से न्यूज़ीलैण्ड की सरजमीं में अंडर-19 विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है, यह विश्वकप 13 जनवरी से 3 फरवरी के मध्य खेला जायेगा जिसमें विश्व की 16 टीमें भाग लेंगी। आपको बता दें लगभग हर देश ने अपनी विश्वकप टीम का ऐलान कर दिया है, भारत की तरफ से भी यह घोषणा कर दी गई है इस विश्वकप में भारतीय टीम का नेतृत्व मुम्बई की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज़ पार्थिव शाह करेंगे।

    हालहीं में भारतीय अंडर-19 टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के न्यूज़ीलैण्ड रवाना होने से पहले कहा कि “वहां परिस्थतियां ऐसी होंगी कि जिनमें टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं खेला है, यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक नई तरह की चुनौती होगी, यहां सफलता हासिल करने हेतु टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को पस्थितियों से जल्द से जल्द जायजा ले तालमेल बिठाना होगा”।

    उन्होंने आगे कहा कि “भारतीय टीम के पास विश्वकप के लिए बेहतरीन तेज और स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है और टीम की बल्लेबाजी भी काफी सदृढ़ है”। राहुल द्रविड़ ने कहा कि अंडर-19 विश्वकप युवा खिलाड़ियों के लिए अपने आप को साबित करने का बेहतरीन मौका है, यह उनके करियर में मील का पत्थर है जो उनके सीनियर टीम में जाने के रास्ते को खोल सकता है।

    भारतीय क्रिकेट के चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने पिछले कुछ सालों से युवा पीढ़ी के क्रिकेटरों का हाथ पकड़कर उन्हें सफलता की ओर ले जाने का श्रेय पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को दिया है और कहा कि वह भारत की सफलता के लिए 100% हकदार हैं। उन्होंने द्रविड़ को अंडर-19 कोच बनाने के कदम को “भारत (जूनियर) क्रिकेट में सबसे अच्छी चीज के रूप में” कहा है।