Thu. Dec 19th, 2024
    pm modi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अंडमान और निकोबार की यात्रा पर थे, वहां उन्होंने क्षेत्र को कई परियोजनाओं की सौगात दी। तीन द्वीपों के नामकरण, कई परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कई घोषणाएं भी की।

    प्रधानमंत्री ने हैवलॉक द्वीप का नाम स्वराज द्वीप रखा जबकि नील द्वीप का शहीद द्वीप और रॉस द्वीप का नाम नेताजी सुभाष द्वीप किया।

    उन्होंने फ़रारगंज तहसील में 388 करोड़ रुपये के गैस आधारित पावर प्लांट की आधाशिला राखी जिसका निर्माण एनटीपीसी द्वारा किया जाएगा। समुद्र तट के विकास की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने मूस जेट्टी के गहराई की बढ़ाये जाने की घोषणा की ताकि बड़े जहाज यहाँ आसानी से पहुँच सकें।

    उन्होंने कार निकोबार में कैम्बल बे में कैम्बल बे बेट्टी का निर्माण करीब डेढ़ सौ किलोमीटर तक करने की घोषणा की जिसपर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

    उन्होंने कहा कि मछुआरों को शसक्त बनाने के लिए और मछलीपालन को लाभकारी हो इसके लिए 7 हज़ार करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान किया। प्रधानमंत्री ने पछुआरों के लिए उचित दर पर ऋण उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

    उन्होंने कहा कि अंडमान निकोबार में सस्ता राशन, स्वच्छ पानी और गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही है ताकि यहाँ के नागरिक आसानी से जीवन जी सकें।

    प्रधानमंत्री ने प्रासिद्ध सेल्युलर जेल का दौरा भी किया और अंग्रेजी शासन के दौरान यहाँ कैद अकिये गए और फांसी पर चढ़ाये गए क्रांतिकारियों को श्रधांजलि दी।

    प्रधानमंत्री उस कोठरी में भी गए जहाँ 1911 में सावरकर को कैद कर के रखा गया था। प्रधानमंत्री ने उन्हें याद किया और कमरे में उनकी तस्वीर के आगे हाथ जोड़ कर कुछ देर के लिए बैठ गए। 1896 से 1906 के दौरान ये जेल कालापानी के नाम से विख्यात था।

    प्रधानमंत्री ने सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर एक डीम्ड यूनिवर्सिटी के स्थापना करने की घोषणा भी की।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *