Sat. Nov 23rd, 2024
    angad bedi

    मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेता अंगद बेदी ‘इनसाइड एज’ के दूसरे सीजन में एक स्टार क्रिकेटर की भूमिका के लिए अपने कौशल को निखारने के लिए रणजी स्तर के कोच से क्रिकेट का पेशेवर प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनका कहना है कि अपने अभिनय को वास्तविक बनाने के लिए उन्हें कई नए शॉट्स सीखने पड़े।

    अंगद ने कहा, “सीजन दो में आमतौर पर मेरे किरदार अरविंद वशिष्ठ की आगे की कहानी बताई गई है। इसमें पहले सीजन के मुकाबले ढेर सारे क्रिकेट के एक्शन हैं।”

    अभिनेता ने बताया, “सीजन एक में अरविंद वशिष्ठ को कैप्टन कूल के तौर पर जाना जाता था, जो टीम का मिस्टर डिपेंडेबल है। जब वह बल्लेबाजी के लिए जाता था तो ऐसा माना जाता था कि वह कई ओवर तक पिच पर टिका रहेगा।”

    पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद ने कहा कि सीजन दो में उनका किरदार थोड़ा अलग है।

    अभिनेता ने कहा, “इसमें आप ऐसे व्यक्ति को देखेंगे जो बहुत ज्यादा समर्पित है, जो बदले की भावना के साथ आ रहा है। तो ऐसे में उसके खेल पर भी असर पड़ेगा। इसके लिए मुझे कई सारे शॉट्स सीखने पड़ रहे हैं।”

    यह सीजन इस साल के अंत में अमेजन प्राइम पर वापस आएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *