Fri. Sep 13th, 2024

    आमिर खान की नई आने वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में मुख्य किरदार निभा रही ज़ायरा वसीम के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से ज़ायरा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अदाकारा है। आमिर खान अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन करने सिंगापुर गए है जहा उन्होंने ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल में यह बयान दिया है।

    आमिर ने कहा कि अच्छे एक्टर के लिए कोई मापदंड नहीं होता चाहे आप व्यस्क हो या बच्चे। आपको उसका हिस्सा बनना पड़ता है, उस करैक्टर को समझना पड़ता है और आपको वह किरदार अंत में प्रस्तुत करना पड़ता है। आगे उन्होंने कहा कि मुझे गता है सबका मापदंड एक ही है, मेरे लिए इसके साथ काम करना बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। चाहे वह तारे जमीन पर दर्शील के साथ काम करना हो या दंगल में ज़ायरा के साथ या फिर हम है रही यार के में कुणाल खेमू के साथ किया हुआ काम हो, इनसब के साथ काम कर एक काफी अच्छा अनुभव मिला।

     

    आमिर खान ने आगे एक चर्चित हॉलीवुड एक्टर के एक वाक्य को दोहराते हुए कहा कि कभी भी जानवरो और बच्चो के साथ काम मत करो, क्योकि वे आपसे दृश्य छीन लेते है। और आप एक दर्शक की नज़र से उसको देखकर आपका दिल उन्ही के लिए चला जाता है। आएगी उन्होंने कहा कि ये बच्चे काफी प्रतिभाशाली और होशियार भी है। मेरे हिसाब से ज़ायरा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन कलाकार है।

     

    इस फिल्म में ज़ायरा ने एक कोशोर बालिका का किरदार निभाया है जो अपना सपना पूरा करना चाहती है। इस फिल्म में ज़ायरा का नाम इनसिया है, जो सिंगर बनना चाहती है। इस फिल्म में आमिर एक म्यूजिशियन का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अद्वैत चन्दन ने किया है