Mon. Dec 23rd, 2024
    हॉकी इंडिया

    हॉकी इंडिया ने बुधवार को उस 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कि है जो 23 मार्च से शुरू होने वाले सुल्तान अजलन शाह कप में हिस्सा लेंगे। मलेशिया इस कप की मेजबानी करेगा और भारत की हॉकी टीम मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में खेलेगी।

    इस टूर्नामेंट में भारत के साथ मलेशिया, दक्षिण कोरिया, कनाडा, दक्षिण-अफ्रीका, और एशियाई खेलो की चैंपियन टीम जापान भाग लेगी।

    इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से गोलकीपर की भूमिका पीआर श्रीजेश और युवा गोलकीपर कृष्ण बी, पाठक संभालेंगे। डिफेंस में उपकप्तान सुरेंद्र कुमार का साथ गुरिंदर सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, वरुण कुमार और अमित रोहिदास देंगे।

    मिडफील्ड में कप्तान मनप्रीत सिंह के साथ युवा खिलाड़ी विवके सागर प्रसाद, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा और सुमित होंगे, जबकि फॉरवर्ड लाइन का मोर्चा मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, शिलानंद लकड़ा और सुमित कुमार टीम को मजबूती देंगे।

    भारत की टीम एशियाई खेलो की चैंपियन टीम जापान के साथ 23 मार्च को इस अभियान की शुरुआत करेगी। जिसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियो की कमी टीम को खल सकती है। क्योंकि फॉरवर्ड एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह और ललित उपाध्याय, डिफेंडर रूपिंदर पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह तथा मिडफील्डर चिंगलेनसना इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे। क्योकि यह सब खिलाड़ी इस समय इंजरी से जुझ रहे है।

    जूनियर खिलाड़ी विशाल अंटिल और प्रदीप सिंह को भी इंजरी के कारण टीम में नही रखा गया। चोट से जूझ रहे खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू स्थित रिहेबिलिटेशन की प्रकिया में भाग लेते रहेंगें।

    एचआई के निदेशक डेविड जॉन ने कहा, ” यह दुर्भाग्यपूर्ण है हम आगामी अजलन शाह कप में अपने कुछ अहम खिलाड़ियो के बिना खेलेंगे। हालांकि उनके लिए जरूरी है कि इस साल एफआईएच सीरीज फाइनल से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाए। जो कि 2020 ओलंपिके के लिए क्वालिफाई करने के लिए महत्वपूर्ण होगा।”

    भारतीय हॉकी टीम इपोह के लिए 18 मार्च के लिए रवाना होगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *