Fri. Jan 10th, 2025
    himesh reshammiya

    मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)| गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया, राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म ‘बैडबॉय’ के गीत लिखेंगे।

    हिमेश ने एक बयान में कहा, “चूंकि यह एक मजेदार रोमांटिक फिल्म है, हम चाहते थे कि फिल्म के रिलीज होने से पहले गाने की बात हो। आजकल, संगीत तभी काम करता है जब फिल्म अच्छी हो। मेरा उद्देश्य उन गीतों को बनाना है जिनकी अपनी पहचान हो और वह फिल्म की मदद करे।”

    ‘बैडबॉय’ मिथुन चक्रवर्ती के सबसे छोटे बेटे नमशी और इनबॉक्स पिक्च र्स के निर्माता साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे।

    बताया जा रहा है कि यह फिल्म युवा दर्शकों को ज्यादा प्रभावित करेगी और हिमेश उन गानों पर काम कर रहे हैं जो युवाओं को पसंद आए।

    उन्होंने कहा, “हम पांच नए गानों पर काम कर रहे हैं। जिसे सुनते ही युवा उससे जुड़ सकें। हम पुराने ट्रैक को फिर से नहीं बना रहे हैं क्योंकि फिल्म ने हमें नए संगीत को पेश करने का मौका दिया है।”

    संतोषी हिमेश को अपने साथ जोड़कर खुश है।

    संतोष ने कहा, “हिमेश ने हमेशा युवाओं को आकर्षित करने वाले हिट गानों का निर्माण किया है। वह बॉलीवुड के बेहतरीन संगीतकारों में से एक हैं और हमें ‘बैड बॉय’ के लिए उनके साथ जुड़ने की खुशी है।”

    संतोषी ने पहले ही बेंगलुरु में ‘बैडबॉय’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *