Tue. Nov 5th, 2024
    राहुल गाँधी, हिमाचल प्रदेश

    हिमाचल प्रदेश में चुनाव अपने पुरे जोरो पर है, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव के लिए अपने चुनाव प्रसार की शुरुआत कर दी है। राहुल गाँधी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिलें के पांवटा साहिब से अपने चुनावी प्रसार की शुरुआत की। राहुल गाँधी ने अपनी चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि ‘गीता में लिखा है कि कर्म करो फल की चिंता मत करो। मोदी जी बताते है कि फल सारे खा जाओ और काम की चिंता मत करो।’

    राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर महंगाई, कालेधन और बेरोज़गारी को लेकर हमला किया। राहुल गाँधी हिमचाल प्रदेश के चुनाव प्रसार के आखिरी दिनों में उतरे राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल गाँधी आज अपनी हिमचाल प्रदेश की पहली रैली कर रहे है। राहुल गाँधी ने अपने चुनावी भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और कहा कि नरेंद्र मोदी काम की चुनता नहीं कर रहे है।

    राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में सेब उगाने वालो, खेती करने वालो और पर्यटन का कार्य करने वाले लोगों को नुक्सान पहुँचाया है। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि मनरेगा के लिए हमारी सरकार ने देश को 35 हज़ार करोड़ रूपये दिए, लेकिन इतने ही पैसे मोदी सरकार ने कंपनियों को दे दिए। राहुल गाँधी ने आगे पूछा की यह कोनसा विकास मॉडल है।

    राहुल गाँधी अपनी रैली की शुरुआत से पहले पांवटा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। वह उन्होंने गुरूद्वारे में माथा टेका। राहुल गाँधी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री शुशील कुमार शिंदे, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

    गौरमतलब है कि राहुल गाँधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में रैली के दौरान हमला किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह चुनाव कोई पार्टी या नेता नहीं लड़ रहा है, यह चुनाव हिमाचल प्रदेश की जनता लड़ रही है। कांग्रेस की सरकार को जनता ने फैसला सीखने का निर्णय ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि उन्होंने कभी ऐसा एक तरफा चुनाव नहीं देखा और प्रचार में मजा भी नहीं आ रहा है।

    राहुल गाँधी ने ‘विकास से विजय’ नामक रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। राहुल ने मोदी सरकार और उनकी नीतियों पर भी जमकर प्रहार किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार की मेक इन इंडिया योजना को भी आड़े हाथो लिया। राहुल ने चम्बा में हो रही एक सभा में मंच पर सेल्फी मोड़ में फ़ोन को हाथ में लिया और कहा कि यह फ़ोन भारत में बनने चाहिए। राहुल ने आगे कहा कि में वो दिन देखना चाहता हूं जिस दिन चाइनीज़ लोग सेल्फी ले और फ़ोन घुमाये तो उस फ़ोन पर ‘मेड इन हिमाचल’ या ‘मेड इन इंडिया’ लिखा हो।

    राहुल गाँधी ने बेरोज़गारी पर बात करते हुए कहा कि चीन 24 घंटे में 50000 नौकरियां देता है और मोदी जी 450 लोगों को रोजगार देते है। राहुल ने कहा कि चीन दो दिन में 2 लाख लोगो को रोजगार देता है। जबकि मोदी सरकार भारत में ऐसा पुरे एक साल में करती है। और यह शर्म की बात है।