Thu. Dec 26th, 2024
    हिमाचल प्रदेश चुनाव

    हिमाचल प्रदेश में चुनाव की गरमा-गरमी बढ़ चुकी है, इस चुनाव में भाजपा से लेकर कांग्रेस तक सभी ने अपना दमखम दिखाना चालू कर दिया है। विधानसभा के चुनावो से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(एडीआर) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में एडीआर ने विधायक पद के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमे उन्होंने उमीदवारो की सम्पति और उनके अपराधों के बारे में जानकारी दी गई है।

    किसके पास कितनी संपत्ति

    एडीआर की जारी रिपोर्ट में सभी पार्टियों के विधायकों के कुल सम्पति का विवरण है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर उतरे 338 उम्मीदवारो की संपत्ति का विश्लेषण किया गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इनमे से 158 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कुल उम्मीदवारों में से 47 प्रतिशत उम्मीदवारों की सम्पति करोड़ो में हैं।

    हिमाचल प्रदेश के चुनावी प्रत्याशियों के संपत्ति का ग्राफ

    रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के विधायक इस लिस्ट में बाज़ी मारते नज़र आ रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव में अपने 68 उमीदवार उतारे हैं, जिनमें से 59 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कुल उम्मीदवारों में से 87 प्रतिशत करोड़पति हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी की बात करे तो उन्होंने चुनाव में अपने 68 उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें से 47 प्रत्याशी करोड़पति हैं। भाजपा के कुल उम्मीदवारों में से 69 प्रतिशत करोड़पति हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बसपा ने अपने 42 उम्मीदवार सियासी मैदान में उतारे हैं, जिनमें से 6 विधायक करोड़पति हैं। सीपीएम ने अपने 14 उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें 3 करोड़पति हैं।

    एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक करोड़पतियों की लिस्ट में निर्दलीय उम्मीदवार भी पीछे नहीं है। इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 112 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं और इनमे से 36 की प्रॉपर्टी एक करोड़ से ज्यादा हैं।

     

    आपराधिक मामले भी कम नहीं

    हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपराधियों की संख्या काफी है। एडीआर की रिपोर्ट चुनाव में उतरे 338 उम्मीदवारों में से 61 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुल उम्मीदवारों में से 18 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    रिपोर्ट के मुताबिक 31 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। कुल उम्मीदवारों में से 9 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर मामले हैं।

    राजनीतिक पार्टियों को आपराधिक मामलो के विश्लेषण से देखा जाए तो कांग्रेस के 68 में से 6 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। भारतीय जनता पार्टी के 68 उम्मीदवारों में से 23 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बसपा के 42 उम्मीदवारों में से 3 पर और सीपीआई(एम) के 14 में से 10 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 112 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 16 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    हिमाचल प्रदेश के चुनावी प्रत्याशियों के आपराधिक मामलो का ग्राफ

    कांग्रेस के 68 में से 3 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, भारतीय जनता पार्टी के 68 में से 9 विधायकों पर गंभीर आद्राधिक मामले दर्ज हैं। बसपा के 42 प्रत्याशियों में से 2 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीपीआई(एम) के 14 में से 9 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों की बात करे तो 112 में से 6 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन गंभीर मामलो में हत्या, हत्या की कोशिश और अपहरण के मामले सम्मिलित है।

    हिमाचल प्रदेश के मंडी और डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में रेड अलर्ट निर्वाचित क्षेत्र घोषित किया गया है। रेड अलर्ट का अर्थ है उस निर्वाचन क्षेत्र में 3 से अधिक प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

     

     

    हिमाचल प्रदेश के चुनावी उम्मीदवारो की विवरण सूची