Mon. Dec 23rd, 2024
    अपने एक्स-बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के बचाव में आई नेहा कक्कड़: वो बहुत वफादार हैं

    नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेक-अप क्या हुआ है, हर तरफ उन दोनों को लेकर ही बाते हो रही हैं। नेहा खुद बात बात पर टूटे दिल का हाल बयां कर देती हैं। और उन्होंने हाल ही में, एक न्यूज़ रिपोर्ट को लताड़ लगायी है जिसने हिमांश को बेवफ़ा बुलाया है।

    उन्होंने ट्वीट कर लिखा-“मैंने ऑनलाइन एक आर्टिकल पढ़ा था जो गलत और परेशान करने वाला था। हां मैंने कहा था कि मेरा दिल दुखा है मगर मैंने कभी ये नहीं कहा कि मेरे साथ विश्वासघात हुआ है। जब वफादार होने की बात आती है तो वह सबसे अच्छे हैं। इसलिए कृपया कर उन्हें दोष देना और झूठे इलज़ाम लगाना बंद करें। हम तथ्यों को जाने बिना भी किसी की प्रतिष्ठा को खराब नहीं कर सकते।”

    https://twitter.com/iAmNehaKakkar/status/1100258614999166976

    नेहा ने साल की शुरुआत में कहा था कि हिमांश उनके लायक नहीं है और उन्होंने इस रिश्ते को बेकार बताया था। वैलेंटाइन दिवस के पहले दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा-“फ़िलहाल मैं सिर्फ इतना कह सकती हूँ कि सिंगल होना मेरी ज़िन्दगी का सबसे अच्छा अहसास है। आप जानते हैं, जब मैं रिश्ते में थी तो मैं अपने परिवार और दोस्तों को वक़्त नहीं दे पाती थी। उस वक़्त, मैंने अपना सारा वक़्त और एनर्जी उस इन्सान को देदी जो इसके लायक नहीं है।”

    “और सोचो क्या, उन्हें इतना वक़्त देने के बावजूद भी, उन्होंने हमेशा साथ ना होने की शिकायत की। शुक्र है कि मैं इस बुरे रिश्ते से आगे बढ़ गयी। अब मैं सचमुच खुश हूँ। मैंने ये महसूस किया है कि मेरी ज़िन्दगी में मेरे परिवार के ज्यादा योग्य और कोई नहीं है। जो कुछ भी हुआ उससे मैं खुश हूं क्योंकि इससे मुझे अपने परिवार के सदस्यों के महत्व का एहसास हुआ। इस बुरे अनुभव के साथ, मैं फिर से प्यार करने के लिए खुली नहीं हूँ। जैसा कि मैंने कहा, मैं सिंगल रहकर खुश हूँ।”

    मगर इस रिश्ते के टूटने के बाद, नेहा का दिल भी टूट गया है। उन्हें कई बार शो और लाइव कॉन्सर्ट में रोते देखा गया है और उनका हाल देखकर हर बार हिमांश पर ही उँगलियाँ उठी हैं। कुछ वक़्त पहला उनका म्यूजिक विडियो ‘तेरा घाटा’ भी लांच हुआ था जिसे समझा रहा है कि वह हिमांश के लिए समर्पित है। दोनों ने साथ में म्यूजिक विडियो ‘ओह हमसफ़र’ में काम किया है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *