Sat. Jan 4th, 2025
    रॉकी जायसवाल ने किया हिना खान को इन खूबसूरत ब्लैक एंड वाइट तस्वीरो में कैद

    हिना खान और रॉकी जायसवाल बाकि जोड़ियों के लिए एक मिसाल है। दोनों जिस तरह एक-दूसरे पर प्यार बरसाते हैं और हर परिस्थिति में एक-दूसरे का जैसे समर्थन करते हैं, वे वाकई काबिल-ए-तारीफ है। इन दिनों दोनों यूरोप में समय बिता रहे हैं। जहाँ हिना अपनी आगामी फिल्म ‘विश लिस्ट’ की शूटिंग करने गयी हैं, वही रॉकी अपनी प्रेमिका का साथ निभाने गए हैं।

    हिना को तसवीरें खिंचवाने का शौक है और रॉकी को तसवीरें खींचने का। आज रॉकी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना की कुछ तसवीरें साझा की है जो शूट के दौरान ली गयी थी। दिलचस्प बात ये है कि ये सभी तसवीरें ब्लैक एंड वाइट हैं लेकिन फिर भी कितनी भावनाओं को व्यक्त करती हैं।

    ये सारी तस्वीरें कैंडिड हैं। जहाँ एक में हेयरस्टाइलिस्ट हिना के बाल संवार रही हैं तो कोई उनका मेक-अप कर रही हैं। एक तस्वीर में हिना अपनी टीम को गले लगाती भी दिख रही हैं। मानना पड़ेगा कि रॉकी ने क्या तसवीरें खींची हैं। हिना भी कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं।

    पिछले महीने, ये पावर जोड़ी फ्रेंच रिवेरा में कांन्स फिल्म फस्टिवल में हिस्सा लेने गयी थी। वहां हिना ने पहली बार रेड कारपेट पर चलकर पूरी टीवी बिरादरी का नाम रोशन किया था। वह कांन्स में अपनी फिल्म ‘लाइन्स’ के पहले लुक को रिलीज़ करने गयी थी। फिल्म कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है जिसमे हिना ने एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया है।

    हिना इन दिनों यूरोप में राहत काज़मी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘विश लिस्ट’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में यूके अभिनेता जितेंद्र राय अहम किरदार निभा रहे हैं। अभिनेत्री ने इन दोनों अपने टीवी शो ‘कसौटी ज़िंदगी के’ से कुछ महीने का ब्रेक लिया हुआ है जिसमे वह कोमोलिका का किरदार निभाती हैं। अभिनेत्री इस ब्रेक में अपनी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट कर रहे हैं।

    https://youtu.be/UN2UTMoDMOQ

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *