Tue. Jan 7th, 2025
    हिना खान ने यूरोप में शुरू की दूसरी फिल्म की शूटिंग, जानिए शीर्षक और उनके किरदार के बारे में

    हिना खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड और टीम के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं। वह हाल ही में, कांन्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘लाइन्स’ के पहले लुक को रिलीज़ करके आई हैं और फ़िलहाल अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लगी हुई हैं।

    हिना ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसका नाम ‘विश लिस्ट’ होगा। अभिनेत्री ने मुंबई मिरर को खुलासा किया कि उन्होंने जिस दिन फ्रेंच रिवेरा छोड़ा था, उसी दिन से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी।

    hina

    प्रकाशन के अनुसार, हिना खान के विपरीत यूके अभिनेता जितेंद्र राय नज़र आएँगी और फिल्म का निर्देशन राहत काज़मी कर रहे हैं। फिल्म में हिना के किरदार के बारे में बात करते हुए, एक सूत्र ने बताया-“हिना का किरदार ‘लाइन्स’ से बहुत अलग है जिसमे वह एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं।”

    फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जिन्हे पता लगता है कि उनमे से किसी एक को लाइलाज बीमारी है और उसके पास जीने के लिए काफी कम वक़्त होता है। इसलिए वह एक ट्रिप पर जाने के फैसला करते हैं और अपनी ज़िन्दगी खुल कर जीते हैं। हिना ने भी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा-“ये एक मजबूत सन्देश के साथ दिल छू लेने वाली फिल्म है जिसे यूरोप की सबसे खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है।”

    lines

    उन्होंने आगे कहा-“एक ऐसे इन्सान के लिए जिसे घूमना बहुत पसंद है, ये एक ट्रीट है क्योंकि मुझे यूरोप की कुछ शानदार जगहों पर जाने का मौका मिला।” उन्होंने बताया कि वह एक वर्कहॉलिक की भूमिका निभा रही है और फिल्म नियमित मुद्दों पर एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती है।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *