Tue. Sep 16th, 2025
hina khan eiffel

कांस, 14 मई (आईएएनएस)| प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू से पहले, टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ पेरिस के एफिल टॉवर पर खास वक्त गुजारा।

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पेरिस की सबसे लंबी संरचना के साथ की तस्वीर साझा की।

कैप्शन में हिना ने लिखा, “इससे पहले की वह शुरू हो। बस.. अपनी उर्जा को री-स्टोर करती हुई।”

14 से 25 मई तक चलने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में हिना रेड कार्पेट पर सिर्फ वॉक करती ही नहीं दिखेंगी, बल्कि वह इस फेस्टिवल के 72 संस्करण में इंडिया पैविलियन की प्रवक्ता के तौर पर भी नजर आएंगी।

इसी दौरान कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म ‘लाइंस’ के फर्स्ट लुक लॉन्च इवेंट का भी आयोजन होगा।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *