Sat. Dec 7th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम

    वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 में मिली हार के बाद कप्तान कोहली ने पूरी टीम को जिम्म्मेदार बताया है। कोहली ने कहा कि टीम ने मौका यही भुनाया और टीम को ऐसे में जीतने का कोई हक़ नहीं है। हार के लिए कोहली ने बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को जिम्मेदार ठहराया है।

    जाहिर है रविवार को खेले गए एकमात्र टी-20 मुक़ाबले में भारत को टी20 विश्व चैम्पियन वेस्ट इंडीज से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह विकेट पर 190 रन बनाये लेकिन एविन लुईस के 62 गेंद में नाबाद 125 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

    मैच के बाद कोहली ने कहा कि टीम 230 रन बना सकती हटी लेकिन उन्होंने मौके का फायदा नहीं उठाया और ऐसे में टीम को जितने का कोई हक़ नहीं है। किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। सिर्फ दिनेश कार्तिक ने पचास रन किये लेकिन किसी एक बल्लेबाज को 80-90 रन बनाने चहिये थे।

    कोहली ने कहा कि टी20 टीम अभी भी बदलाव के दौर में है और कई बार बुरे दिनों का सामना करना पड़ेगा । उन्होंने हालांकि टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।