तमिलनाडु के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचो की सीरीज में हार्दिक पांड्या की जगह टीम में नजर आएंगे। वही रणजी ट्रॉफी में पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरो की सीरीज में भारतीय टीम में नजर आएंगे।
चयन समिति के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, ” चयनकर्ताओ ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जगह मयंक अग्रवाल और विजय शंकर को टीम में चुना था लेकिन पता चला है कि अग्रवाल अभी एक निगल नर्सिंग कर रहे है, इसलिए टीम में शामिल नही है।”
“इसलिए टीम मैनेजमेंट ने अभी एक ही प्रतिस्थापन किया है जो कि हार्दिक पांड्या की जगह ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए विजय शंकर को चुना है। गिल को रणजी ट्रॉफी और भारत-ए के लिए अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है इसलिए उन्हें न्यूजीलैंड टूर में जगह दी गई है।”
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचो की सीरीज से इसलिए बाहर किया गया है क्योकि वह कॉफी विद करण शो में अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाई दिए थे।
पांड्या ने कई महिलाओ के साथ संबंध बनाने और अपने माता-पिता से इस बारे में खुलकर बात की है यह उन्होने चैट शो के दौरान कहा था। लेकिन, राहुल राहुल रिश्तों पर अपनी प्रतिक्रियाओं में अधिक संयमित थे।
यह दोनो खिलाड़ी पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से घर लौट चुके है क्योकि बीसीसीआई ने इन दोनो को शुक्रवार को निलंबित कर दिया था। और घर वापस आने के लिए कहा था। बीसीसीआई के फैसले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इससे पहले कहा था कि भारतीय टीम भी इन दोनो खिलाड़ियो की निंदा करती है और ऐसे में उनका समर्थन नही करती है।
हार्दिक पांड्या को अपनी अभद्र टिप्पणियो के बाद हर जगह से निराशा ही हाथ लग रही है क्योंकि कई बड़े विज्ञापन ब्रांड्स ने उनके साथ अपनी डील खत्म कर दी है। जिसमें से जिल्लेट भी एक मशहूर ब्रांड है।
27 साल के विजय शंकर रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेलते है और वह मध्यम वर्ग के तेज गेंदबाज है। इससे पहले भी उनको कई बार टीम में मौके दिए गए है लेकिन वह उन पर निखरने में कामयाब नही हो पाए है। यह उनका पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा और यदि वह यहा निखरते है तो वह न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है।