तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कार्यभार प्रबंधन पर मुख्य रूप से नजर होगी जब मुंबई इंडियंस रविवार को 12 वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पहले मैच में संगठित दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलेगी।
पांड्या को पिछले 6 महीनो में दो बार चोट आयी है। पहले पीठ की चोट के कारण सितंबर में उन्हे एशिया कप से बाहर होना पड़ा उसके बाद हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हे पीठ की समस्या से बाहर रहना पड़ा।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान जो मुंबई इंडियंस की टीम के निर्देशक है का मानना है कि पांड्या के कार्यभार पर नजरे रहेंगी जब वह एक बार पीठ की समस्या से सही तरीके से निपट जाएंगे।
जहीर ने इस सप्ताह के शुरुआत मे कहा था, ” वह (हार्दिक) निगरानी में रहेंगे। सहायक कर्मचारियो की टीम के साथ परामर्श करके। हर चीज नियंत्रण में रहेगी।”
मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है विश्वकप बिलकुल किनारे पर ही है, ऐसे में सभी खिलाड़ियो को अपने कार्यभार पर खुद नजर रखनी चाहिए।
रोहित ने कहा, ” हमे पिछले तीन या चार साल से सड़क पर है जहां हमने एक के बाद एक क्रिकेट खेली है। तो अब कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी खुद पर होनी चाहिए। आप अपने शरीर के बारे में खुद जान सकते है।”
बुमराह एक अन्य खिलाड़ी हैं, जिनकी आईपीएल में भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा कड़ी निगरानी की जाएगी।
यह देखना बहुत रोमांचक होगा की टीम प्रंबधन कैसे बुमराह के कार्यभार को संभालता है क्योकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पहली ही छह मैचो से बाहर हो गए है।
इसी के साथ रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी कड़ी नजर रहेगी क्योकि वह विश्वकप में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे।
इसके अलावा, तीन बार आईपीएल की विजेता रह चुकी टीम मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी टीम में दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग और सूर्याकुमार यादव को रखा है।
क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, अनुकूल रॉय, राहुल चहर और उभरते हुए स्टार खिलाड़ी मयंक मारकंडे मुंबई के लिए स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।