पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हार्दिक पांड्या औऱ केएल राहुल के पक्ष में बात की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने इन दोनो खिलाड़ियो के ऊपर से निलंबन रद्द कर दिया है। जहां अब पांड्या न्यूजीलैंड में भारतीय टीम से जुड़ेंगे, तो वही केएल राहुल भी इंडिया-ए की तरफ से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आखिरी के तीन वनडे मैच खेलते नजर आ सकते है।
इस मुद्दे पर इंडिया टुडे से बात करते हुए अजहरुद्दीन ने कहा कि, प्रशासको की समीति को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की बजाय इस पर खुद फैसला लेना चाहिए और उसके बाद अंतिम फैसले के लिए नए लोकपाल की प्रतीक्षा करनी चाहिए। उन्होने आगे कहा दोनो खिलाड़ियो ने अबतक काफी नुकसान उठाया है।
अजहरुद्दीन ने कहा, ” सीओए को सबसे पहले लोकपाल नियुक्त करना चाहिए था। उनको सुप्रीम कोर्ट के पास जाने की कोई जरूरत नही थी। मुझे नही लगता सीओए ने यह कोई अच्छा काम किया है। टीम के लिए अच्छा है कि ( पांड्या, न्यूजीलैंड में टीम से जुड़ जाएंगे)- दोनो ही लड़को ने काफी नुकसान उठाया है। और उन्होने इस पर बिना शर्त माफी भी मांगी थी। सीओए को उसी समय तुरंत प्रभाव से निर्णय लेना चाहिए था। उम्मीद करता हो खिलाड़ी आगे ऐसा कुछ नही करेंगे।”
पूर्व कप्तान ने यह भी कहा यह देखना बहुत रोमांचक होगा कि यह दोनो खिलाड़ी अपने कमबैक के बाद कैसा प्रदर्शन करते है और कैसे दबाव को संभालते है। पंड्या विराट कोहली के संभावित प्रतिस्थापन हो सकते है क्योंकि उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी के तीन वनडे मैचो के लिए आराम दिया गया है।
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को कॉफी विद करण में अपनी विवादस्पद टिप्पणियो के लिए हर जगह से आलोचनाए सुनने को मिल रही थी। जिस पर कॉफी विद करण के होस्ट करण जौहर ने कुछ दिन पहले अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था, ” मैं झूठ कहूंगा अगर मैं यह कहूंगा कि मुझे असजता महसूस नही हुई थी और मुझे पता है कि मेरे लिए यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि कुछ असहज चीजें थीं, जिन्हें कहा गया था।”