Mon. Oct 14th, 2024
    हार्दिक पांड्या

    16 नवंबर से भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हो रही द्विपक्षीय श्रृंखला की टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। चयनकर्ताओं ने ये फैसला भारतीय टीम प्रबंधन और भारतीय कप्तान विराट कोहली से विचार करने के बाद लिया है। हार्दिक पांड्या को शुरुवाती दो टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है। हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से बिना कोई विश्राम लिए निरंतर क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में खतरा है कि वें अहम सीरीज से पहले अनफिट न हो जाएं। आपको बता दें चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या को आराम देने का फैसला उनके ऊपर चोट के खतरे को लेकर लिया है। हार्दिक पांड्या को नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजने का फैसला किया गया है जहां वो अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।

    आपको बता दें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन किया जा चुका है। लंबे समय से टीम से बहार चल रहे सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय की टीम में वापसी हुई है। वैसे इस बार विजय, केएल राहुल और शिखर तीनों को टेस्ट टीम में चुना गया है, परन्तु देखने लायक यह होगा कि भारत किस सलामी साझेदारी के साथ पारी की शुरुवात करेगा। यही नहीं इसके अलावा रोहित शर्मा जिनके टेस्ट मैच के चयन के लिए असमंजस बना हुआ था उनको भी टेस्ट टीम में चुना गया है। गेंदबाजी विभाग में ईशांत शर्मा की टीम में वापस आये है। ईशांत शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में इस साल धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिसका इनाम भी उन्हें मिला है।

    आपको बता दें पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम कुछ इस प्रकार है” विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, उमेश यादव”।