Mon. Nov 25th, 2024
    बैंगलोर

    हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार स्टार्टअप की संख्या के मामले में बेंगलुरु विश्व में तीसरे नंबर पर है। इस सूची में बेंगलुरु से ऊपर सिलिकॉन वैलि और लंदन हैं।

    यह रिपोर्ट नैसकॉम ने ‘इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम 2018’ नाम से जारी की है।

    इस रिपोर्ट के तहत भारत स्टार्ट अप के लिए उचित माहौल उपलब्ध कराने के मामले में अमेरिका और यूके से ही पीछे है। इसी के साथ रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में कुल 7 हज़ार से भी अधिक स्टार्ट अप हैं। जिनमें से 1200 स्टार्ट अप महज 2018 में ही शुरू हुए हैं।

    वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के कुल स्टार्ट अप में से महज 40 प्रतिशत स्टार्ट अप ही बेगलुरु, दिल्ली व मुंबई के बाहर स्थित हैं। इसी के साथ रिपोर्ट में बतया गया है कि टियर 2 व टियर 3 शहरों में स्टार्टअप का कल्चर तेज़ी से बढ़ रहा है।

    वहीं इस रिपोर्ट में बतया गया है कि देश में ‘यूनिकॉर्न’ की संख्या बढ़ कर 18 पहुँच गयी है। यूनिकॉर्न वह स्टार्टअप होते हैं, जिन्हे प्राइवेट फ़ंड मिला हुआ है व उनकी वैल्यू 1 अरब डॉलर से भी अधिक है। यूनिकॉर्न की लिस्ट में उड़ान, ओयो, स्वीग्गी, पेटीएम मॉल, जोमैटो जैसी कंपनियाँ शामिल हैं।

    वहीं नैसकॉम की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि देश में अभी स्टार्टअप की शुरुआत करने के लिए सरकार की तरफ से उस तरह की मदद उपलब्ध नहीं है, जैसी मदद जापान और चीन जैसे देश उनके यहाँ शुरू होने वाले स्टार्टअप को उपलब्ध कराते हैं।

    रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में कुछ स्टार्टअप बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से ओयो और ओला जैसे स्टार्टअप तो अब विदेश में भी अपने व्यापार को फैला रहे हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *