मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)| सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते हुए 25 वर्षो से अधिक का समय हो गया है। सुष्मिता के प्रेमी रोहमन श्वाल और बेटी रेने एवं अलिशा रहमान ने उनके इस उपलब्धि का जश्न बनाते हुए दोबारा उन्हें ताज पहनाया।
सुष्मिता ने गुरुवार को केक के साथ एक फोटो ट्वीट किया और लिखा “क्या बेहतरीन सफर रहा है! मुझे मेरी गौरवपूर्ण पहचान देने के लिए मेरी मातृभूमि भारत का धन्यवाद। 25 वर्षो से मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है वह निस्संदेह मेरे जीवन की सबसे बड़ी कमाई है।”
The glamorous @thesushmitasen celebrates 25 years of being crowned #MissUniverse with her family and she looks just as beautiful as back then pic.twitter.com/K8GrqXIcDd
— ❤ SALMANKHAN ❤ (@AbdulsameerD) May 24, 2019
उन्होंने लिखा, “भारत की ओर से किसी व्यक्ति के पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 25 साल पूरे हुए हैं और इस मौके पर मैं अपने दूसरे घर फिलीपींस के लोगों को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।”
सुष्मिता ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। उन्होंने लिखा, “निश्चित रूप से मैं मिस कोलंबिया कैरोलिना गोमेज को भी धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने दूसरे स्थान पर रहने के बाद भी भारत की जीत का जश्न बनाया।”
इस मौके पर उन्होंने केक भी काटा। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मुझे इस तरह का उत्सव बहुत पसंद है। मिस यूनिवर्स 1994 की सिल्वर जुबली मनाने के लिए रूह रोहमान श्वाल, मां.. मेरी एंजल रेने और अलिशाह को धन्यवाद।”