भारतीय टीम ने सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट के अपने अभियान की शुरुआत एक सकारात्मक रुप में कि है क्योकि टीम ने अपने पहले मैच में एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता जापान को 2-0 मात दी है।
वरुण कुमार ने 24वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को सीधे गोल में तब्दील कर दिया और टीम को मैच में शुरुआती बढ़त दिलवाई जिसके बाद सिमरनजीत सिहं के 55वें मिनट में कप्तान मनप्रीत से मिले एक शानदार पास को गोल में मारा जिसके बाद पांच बार चैंपियन रह चुकी टीम पूरे तीन अंक लेने में कामयाब रही।
भारतीय हॉकी टीम अपने अगले लीग मैच में रविवार को कोरिया के खिलाफ भिड़ेगी, उसके बाद (26 मार्च को) मेजबान मलेशिया, (27 मार्च को) कनाडा और (29 मार्च को) पोलेंड के खिलाफ भिड़ेगी।
रॉबिन राउंड लीग स्टेज की टॉप दो टीम 30 मार्च को फाइनल में आमने-सामने होगी।