विश्व रैंकिंग भी यही कहती है और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का भी मानना है कि भारतीय महिला फुटबॉल टीम पुरुष टीम से बेहतर है। पुरुष टीम इस समय रैंकिंग में 211 देशो के बीच में 103वें स्थान पर है। तो वही महिला फुटबॉल टीम 152 देशो में 62वें स्थान पर है।
छेत्री, जो भारतीय फुटबॉल टीम के पोस्टर बॉय है वह एक्टीव फुटबॉलरो में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ी है, उन्होने भारतीय राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की प्रशंसा की है क्योंकि उन्होने लगातार पांचवी बार एसएएफएफ खिताब जीता है। छेत्री ने आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की एक प्रेस रिलिज में कहा, ” तुम सब पर बहुत गर्व है। मैं हमेशा से यह बोलता आया हूं कि भारतीय महिला टीम पुरुष टीमसे बहुत बेहतर है।”
छेत्री ने कहा, “वहां जाओ, और म्यांमार में अपना सर्वश्रेष्ठ दो। मैं आप सभी का ध्यान रख रहा हूं। अच्छा काम करते रहो।” महिला टीम ओलंपिक क्वालीफायर के राउंड 2 में दिखाएगी, जो कि 3 अप्रैल से मांडले, म्यांमार में शुरू होगी। भारत की मेजबानी म्यांमार, नेपाल और इंडोनेशिया के साथ की गई है।
आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने भी भारतीय महिला फुटबॉल टीम को भी उनकी कामयाबी पर बधाई दी है। उन्होने कहा, ” हमारी महिला फुटबॉल टीम एसएएफएफ को चैंपियंशिप जीतने पर बहुत बधाई। तुमने एक बार फिर साबित किया है कि तुम असली चैंपियंस हो। ऐसे ही अच्छा काम करते रहो और अपनी कामयाबी में और पंख लगाओ।”