Fri. Sep 20th, 2024
    सुकीर्ति कंडपाल ने की शादी करने और आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात

    सुकीर्ति कंडपाल (Sukirti Kandpal) भले ही कितने सालों से मुंबई में रह रही हो लेकिन इतने सालों बाद भी उन्हें यहाँ घर जैसा महसूस नहीं होता। उनके माता-पिता नैनीताल रहते हैं और लगातार नौ साल मुंबई में काम करने के बाद, वह पूरे पांच महीने के लिए हिल स्टेशन में परिवार के साथ समय बिता कर आई हैं।

    सुकीर्ति ने कहा-“मुंबई में जीवन की एक अलग गति है और यहां इतने सालों तक बिना रुके काम करने के बाद मुझे लगा कि मेरे माता-पिता को मेरी जरूरत है। मैं अक्सर ऐसी डरावनी कहानियां सुनती रहती हूँ कि जब बच्चे करियर बनाने के लिए माता-पिता से दूर चले जाते हैं बुज़ुर्गो को स्वास्थ्य के मुद्दों हो जाते हैं। मुझे लगता है कि अपने माता-पिता के साथ समय बिताना उतना ही महत्वपूर्ण है।”

    sukirti

    व्यक्तिगत ज़िन्दगी की बात की जाये तो, अभिनेत्री कुछ सालों पहले अपने बॉयफ्रेंड मानवेंद्र सिंह शेखावत से शादी करने वाली थी लेकिन दोनों अलग हो गए। इस पर उन्होंने कहा-“हां, मैं कई सालों तक मानवेंद्र के साथ रिश्ते में थी और हम शादी करना चाहते थे लेकिन ज़िन्दगी वैसे नहीं चलती जैसी आप उम्मीद करते हो। हम अलग हो गए जो मुझे अब लगता है कि सही फैसला था। मैं उस वक़्त बहुत छोटी थी। जब आप 22 या 23 साल के होते हो तो आपको नहीं पता होता कि क्या सही है और क्या गलत। साथ ही, मेरा करियर भी तभी शुरू हुआ था और मुझे यकीन नहीं था कि मैं शादी और करियर दोनों को संतुलित कर सकती हूँ।”

    sukirtii

    अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं हैं। उनके मुताबिक, “अगर मुझे अब कोई मिल जाता है, तो मैं एक लम्बा कोर्टशिप पीरियड चाहती हूँ क्योंकि मुझे उस व्यक्ति को अच्छी तरह से जानना होगा। फैसला लेने से पहले एक दूसरे को समझना महत्वपूर्ण है।”

    जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी अभिनेता को डेट करेंगी तो उन्होंने कहा-“मैंने कभी ऐसे इंसान को डेट नहीं किया जो इंडस्ट्री से है, किसी न किसी तरह, मैंने कभी भी अपने सह-अभिनेताओं के साथ रोमांस से जुड़ा महसूस नहीं किया।”

    sukirti

    अभिनेत्री जल्द ‘सावधान इंडिया’ के अगले चार-पांच एपिसोड में नज़र आने वाली हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह नियमित काल्पनिक शो से दूर क्यों हैं तो उन्होंने कहा-“हमेशा किरदार मायने रखता है। साथ ही, टीवी फ़िलहाल डायन और नागिन से भरा हुआ है। ये शो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि इनकी दर्शकों की संख्या अच्छी है। मुझे नहीं लगता कि इस तरह के शो का हिस्सा होने के बारे में कुछ भी मूर्खतापूर्ण है, जो कि अधिकांश शहरी दर्शक महसूस करते हैं।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *