Tue. Dec 24th, 2024
    सीरिया पर हमला

    सीरिया के उत्तरी प्रान्त अलेप्पो में शनिवार की सुबह जिहादियों के हमले में सीरिया के सरकार के 17 सैनिको की मौ हो गयी है। ब्रटिश स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फ़ो ह्यूमन राइट ने कहा कि “अल कायदा की सीरिया में ब्रांच हयात तहरीर अल शाम और उसके सहयोगी हरस अल डीन के साथ संघर्ष में 30 अन्य लोग भी जख्मी हो गए हैं।”

    हवाई हमला

    ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि यह हमले अलेप्पो प्रान्त के दक्षिणी और दक्षिणी पश्चिमी इलाको में मध्य रात्रि को किये गए थे और इससे संघर्ष भड़क उठा था जो अभी तक जारी है। संघर्ष की शुरुआत रूस के एयरक्राफ्ट के जिहादी ठिकानो को निशाना बनाने के बाद शुरू हुआ था, उन्होंने लड़ाकों को वापस जाने के लिए प्रोत्साहित किया था।इस संघर्ष में आठ जिहादियों की मौत हो गयी है।

    शनिवार की सुबह रूस के एयरक्राफ्ट ने हमा प्रान्त में भी हवाई हमला किया था जिसमे पांच नागरिकों की मौत हुई थी। शुक्रवार को रूस ने इदलिब प्रान्त में हमला किया था जहां 10 लोगो की मौत हुई थी। इस क्षेत्र पर एचटीएस के जिहादियों का नियंत्रण है।

    रूस और सहयोगी

    रूस और विद्रोहियों के समर्थक तुर्की ने सितम्बर में प्रतिरोधी क्षेत्र समझौते पर हस्ताक्षर किये थे ताकि इदलिब क्षेत्र में सरकार के भीषण आक्रमक को टाला जा सके, लेकिन यह समझौते कभी लागू नहीं हो सका। इस क्षेत्र को जनवरी में एचटीएस ने पूरी तरह अपने नियंत्रण में लिया था और इसके बाद करीब तीस लाख लोग बमबारी का शिकार हुए हैं।

    इस सप्ताह की शुरुआत में कजाखस्तान में तुर्की, रूस और उसकी सहयोगी सरकार के बीच सीरियन विवाद पर बातचीत हुई थी लेकिन दो दिन बाद ही रूस ने हवाई हमला कर दिया था। तीनो पक्षों ने इस दौरान इदलिब और उससे जुड़े प्रांतो में में एचटीएस की बढ़ती ताकत पर चिंता व्यक्त की थी। जिहादी समूह को खदेड़ने के लिए सहयोग का संकल्प लिया था। सीरिया में गृह युद्ध से 370000 लोगो से अधिक की मौत हुई है और लाखो लोगो को विस्थापित होना पड़ा है। साल 2011 में सीरिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *