Thu. Dec 19th, 2024
    sara khan

    टीवी शो ‘बिदाई’ से सभी के दिलों में जगह बनाने वाली सारा खान ने कुकिंग रियलिटी शो “किचन चैंपियन” पर बड़ा खुलासा किया है कि वह इस साल शादी करने वाली हैं। वह कथित तौर पर अंकित गेरा को डेट कर रही हैं। वह इस शो में अपनी बहन आर्या खान के साथ नज़र आई थी। दोनों का मुकाबला टीवी की सबसे क्यूट जोड़ी रोहन महरा और कांची सिंह के साथ हुआ था।

    sara-ankit

    हाल ही में, शो के निर्माताओं ने एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमे सारा अपनी शादी और उस लड़के के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं। जब होस्ट अर्जुन बिजलानी ने उनसे शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह इसी साल शादी करने वाली हैं। जब उन्होंने सारा से उनके दूल्हे के बारे में पूछा तो सारा ने कहा कि उनके होने वाले पति अभिनेता-व्यवसायी हैं।

    अर्जुन यही नहीं रुके, उन्होंने आगे उनका नाम पूछा तो सारा ने बस इतना कहा कि उनका नाम ‘A’ से शुरू होता है। आप भी देखिये ये वीडियो-

    https://www.instagram.com/p/BwlbaaMh3eB/?utm_source=ig_web_copy_link

    सारा और अंकित के डेट करने की खबरें काफी वक़्त से मीडिया में छाई हुई हैं लेकिन दोनों ने खबरों को खारिज कर दिया और सारा ने तो ये तक कह दिया था कि वह सिंगल हैं।

    उन्होंने पहले बॉम्बे टाइम्स को बताया था-“अंकित और मैं कई प्रोजेक्ट्स पर साथ में काम कर रहे हैं और इसलिए दोनों साथ में दिखेंगे। लेकिन उसका मतलब ये नहीं है कि मैं उन्हें डेट कर रही हूँ। जब भी मैं किसी लड़के के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर डालती हूँ, तभी लिंक-अप हो जाता है।”

    ankit-sara

    शादी की योजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था-“मैं शादी नहीं कर रही हूँ। मैं भविष्य के बारे में नहीं जानती क्योंकि ये बहुत अप्रत्याशित है। लेकिन इस वक़्त, शादी मेरे दिमाग में नहीं है।”

    सारा इससे पहले टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 4’ के घर में अली मर्चेंट से शादी करके सुर्खियां बना चुकी हैं। हालांकि, कुछ महीनों बाद दोनों का तलाक हो गया था।

    sarah-khan_ali-merchant

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *