Tue. Jan 7th, 2025
    साइना नेहवाल की बायोपिक हुई श्रद्धा कपूर की वजह से देर

    जबसे साइना नेहवाल की बायोपिक की घोषणा हुई है, तभी से इस फिल्म को लेकर सुर्खियाँ बनी हुई हैं। और इसका मुख्य कारण फिल्म की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को माना जा रहा है। ऐसी खबरें हैं कि उनकी वजह से बार बार फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है। पहले उन्हें डेंगू हो गया था और फिर उनके द्वारा फिल्म को समय ना दे पाने के कारण, फिल्म की शूटिंग रद्द करनी पड़ी।

    खबरों की माने तो, फिल्म के निर्देशक अमोल गुप्ते, श्रद्धा से इन दिनों काफी खफ़ा चल रहे हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि वे जानबूझ कर इफ फिल्म के साथ ऐसा व्यवहार कर रही हैं। दरअसल श्रद्धा इन दिनों दो फिल्मों के बीच में संघर्ष कर रही हैं। पहली फिल्म है सुशांत सिंह राजपूत के विपरीत ‘छिछोरे’ और दूसरी है ये बायोपिक। इसलिए अमोल नाराज़ है और उनका ऐसा कहना है कि इस फिल्म की घोषणा, श्रद्धा की बाकी फिल्मों के मुकाबले पहले हो गयी थी उसके बाद भी श्रद्धा इस फिल्म को कोई एहमियत नहीं दे रही हैं। मेकर्स ने इस फिल्म का बजट भी कम कर दिया है।

    सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म के लिए श्रद्धा ने काफी तयारी की थी और काफी मुश्किल भरी ट्रेनिंग से भी उन्हें गुजरना पड़ा था। श्रद्धा ने ऐसा कहा था कि साइना का किरदार निभाना उनके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ये फिल्म बैडमिंटन की अव्वल खिलाडी साइना नेहवाल की जीवनी पर आधारित होगी।

    इसके अलावा, श्रद्धा बहुत जल्द फिल्म “साहो” से भी बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ ‘बाहुबली’ नाम से मशहूर प्रभास, नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ ने भी काम किया है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *