Tue. Nov 5th, 2024
    पीवी सिंधु

    वर्तमान में विश्व में नंबर -6 पर चल रही पीवी सिंधु ने स्वीकार किया है कि वह अपनी साथी खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ “गलत रणनीति” बनाती हैं, जिससे उन्हे हार का सामना करना पड़ता है। इससे पहले हाल ही में इन दोनो खिलाड़ियो का मुकाबला फरवरी में गुवाहाटी में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हुआ था। तब भी सिंधु को ही हार का सामना करना पड़ा था।

    साइना ने सिंधु को पिछले महीने शिखर सम्मेलन में 21-18, 21-15 से मात दी थी। वह इससे पहले 2018 राष्ट्रमंडल खेलो में भी सिंधु को फाइनल मुकाबले में मात दे चुकी है। उस दौरान उन्होने यह मुकाबला 21-18, 23-21 से जीता था।

    सिंधु ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ” वह (साइना) ने अच्छा खेल दिखाया है और मुझे राष्ट्रीय चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेल दोनो में मात दी है। मुझे लगता है मैंने उनके खिलाफ दोनो समय गलत रणनीति अपनाई है। अगली बार जब हम दोनो आमने-सामने होंगे तो मैं कुछ नए के साथ आऊंगी जो ठीक होगा।”

    हालांकि, 23 वर्षीय को अब काफी राहत मिली है कि पिछले साल दिसंबर में वर्ल्ड टूर फाइनल जीतने के बाद उनकी मानसिक क्षमता पर सवाल नहीं उठाया जाता है। रियो ओलंपिक साथ शुरुआत करने वाली सिंधु पिछले साल ना केवल राष्ट्रमंडल खेल में रजत पदक जीती बल्कि एशियन गेम्स, विश्व चैंपियनशिप और सुपर सीरीज में भी रजत पदक ही जीत पाई थी।

    सिंधु ने कहा, ” पिछले साल मैंने अपने नाम बहुत रजत पदक किए थे लेकिन 2018 के अंत में स्वर्ण पदक जीतना मेरे लिए एक अच्छा साइन था। मैं इसके बारे में सोचकर खुश होती हूं। फाइनल में हारना मुझे निश्चित रूप से थोड़ा परेशान करता है। कई लोगो ने मुझसे इस बारे में भी पूछा है। ऐसा क्यों हो रहा है इसके बारे में मैंने इसके बारे में बहुत कुछ सोचा और कुछ बदलावों पर काम किया जो करना चाहिए था। मैंने इस पर बहुत कठिन महेनत की है। यह सब किसी भी मानसिक पहलू से अधिक तकनीकी मुद्दा है।

    2018 की तरह, यह सीजन भी अब तक हैदराबाद की शटलर के लिए कुछ खास नही रहा। उन्हे इस साल के शुरुआत में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कैरोलिना मारिन से 11-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। फिर उसके बाद दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने उन्हे आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के शुरुआती मुकाबले में 16-21, 22-20 और 18-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

    उन्होने कहा, ” मैंने आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दौरान बहुत गलतिया की और मुझे उन गलतियो से बहुत कुछ सीखना है। मैं पहले राउंड में अपनी गलतियो के वजह से हारी थी। मैं दोबारा वापस जाऊंगी और इसके लिए कठिन अभ्यास करूंगी ताकि ऐसी गलतियां दोबारा ना कर पाऊं।”

    दो हफ्ते के आराम के बाद रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट इंडियन ओपन जो मंगलवार को शुरु होने है उसमें शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है। इस टूर्नामेंट में कई टॉप खिलाड़ी बाहर रहेंगे, जिसमें स्टार चेन यूफी, जिन्होने पिछले कुछ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और स्पैन की कैरोलिना मारिन भी। ऐसे में सिंधु के पास खिताब पर कब्जा कर 2019 का पहला स्वर्ण पदक जीतने का एक सुनेहरा मौका है।

    सिंधु ने कहा, ” हां, कई खिलाड़ी नही खेल रहे है। हालांकि, इधर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो पिछले कुछ समय से अच्छा करते आई है। मैं हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मुझे आराम और अभ्यास करने के बहुत समय मिला है। मैं इंडियन ओपन के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे उम्मीद है मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाऊंगी। मैं 2017 में इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी और पिछले सीजन उपविजेता। इस साल, मैं उम्मीद करती हूं यह खिताब में दोबारा जीतूंगी।”

    https://www.youtube.com/watch?v=gqENrKw9zME&t=16s

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *