Mon. Dec 23rd, 2024
    देवेंद्र फडणविस

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने वाले सहयोगियों के उम्मीदवारों का ही समर्थन करेगी। अगर ऐसा नहीं होता वो भाजपा उस क्षेत्र में अपना उम्मीदवार उतारने में सक्षम है।

    शिवसेना नाम लिए बगैर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो उम्मीदवार मोदी का समर्थन करेंगे वही 2019 में लोकसभा जाएंगे।

    केंद्र और राज्य में भाजपा की सहयोगी शिवसेना अक्सर विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री पर हमले करती रहती है।

    पिंपरी चिंचवड में एक रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि कुछ लोगों ने सवाल किया था कि क्या यह रैली मावल और शिरूर सीटों के लिए अगले साल के लोकसभा चुनावों की तैयारी है और क्या यह सेना के साथ गठबंधन के अंत का संकेत देती है।

    मावल और शिरूर सीट इस वक़्त शिवसेना के पास है। मावल से शिवसेना के श्रीरंग बरने और शिरूर सीट से शिवाजीराव आढलराव पाटिल सांसद हैं।

    फडणवीस ने साफ़ किया कि ‘ये रैली किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है। लेकिन हमारा मत साफ़ है कि जो भी प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन देगा वही अगले साल संसद जाएगा। अगर हमारे सहयोगी मोदी जी के लिए अपना समर्थन जताते हैं तो हमें उनके उम्मीदवारों का समर्थन करने में कोई परेशानी नहीं है।’

    बीजेपी की दो सीटों पर अकेले जाने की तैयारी के बारे में ये शिवसेना को एक सन्देश की तरह था। फडणवीस ने पार्टी के सांसद लक्ष्मण जगताप और महेश लैंडेज के रैली स्थल पर लगे पोस्टर की और इशारा करते हुए कहा, ‘यदि आप मोदीजी का समर्थन करने के लिए तैयार नहीं हैं, हमारे पास सक्षम उम्मीदवार हैं जो संसद में इन सीटों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।’

    उन्होंने कहा कि 2019 में मोदीजी जी की बतौर प्रधानमंत्री पूरे देश की जरूरत है क्योंकि हमें एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है।

    मुख्यमंत्री ने एनसीपी को चुनौती देते हुए कहा कि आये और अपने शासन में किये गए विकास कार्यों पर एक बहस करें। फडणवीस ने कहा कि मुझे कोई शक नहीं कि हमारा काम उनके काम से कहीं ज्यादा बेहतर है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *