Mon. Dec 30th, 2024
    'ससुराल सिमर का' फेम श्वेता सिन्हा हुई शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' कास्ट में शामिल

    कलर्स के लोकप्रिय शो ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की‘ में एक नयी एंट्री हुई है। निर्माताओं ने ससुराल सिमर का फेम श्वेता सिन्हा को शो साहिल उप्पल की बहन का किरदार निभाने के लिए साइन किया है। उनका किरदार शो में अहम होगा। वह शो में ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रही हैं जिनकी दबंग उपस्थिति होगी।

    उनके मुताबिक, “उसी चैनल और उसी प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है जिन्होंने मेरे करियर की सबसे बड़ी भूमिका दी है। मैंने ‘ससुराल सिमर का’ में  अपने सात साल के सफर का आनंद लिया। मुझे ख़ुशी हैं कि मुझे उनके साथ फिर से सहयोग करने के लिए मिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने प्रदर्शन से एक छाप छोड़ पाउ जैसा मैंने ‘ससुराल सिमर का’ के साथ किया। मैं निर्माताओं को उनकी पसंद पर गर्व करवाना चाहती हूँ।”

    Related image

    अभिनेत्री लगभग एक साल के ब्रेक के बाद लौट रही हैं। उन्होंने कहा-“मैं शुरुआत से उस शो का हिस्सा थी जो सात साल तक चला। मैं चाहती थी कि मुझे वैसी अच्छा किरदार मिले जैसा मैंने पिछले शो में निभाया। वह शानदार किरदार था और मैं उसके बाद ऐसी कुछ भी नहीं लेना चाहती थी। साथ ही, जो प्रस्ताव मुझे पसंद आये वो बजट के चलते पूरे हो नहीं पाए। शोबिज एक अप्रत्याशित व्यापार है।”

    “मै अपने किरदारों को चयनात्मक हूँ और मैं चाहती हूँ कि मुझे सही भुगतान मिले। मुझे लगता है, यही कारण है जिसकी वजह से मुझे टीवी पर वापस आने में देरी लगी। काम से लम्बा ब्रेक निराश कर सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि अभिनय को कभी भी आय का एकमात्र स्रोत नहीं होना चाहिए। वित्तीय सुरक्षा के लिए बैक-अप योजना होनी चाहिए।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *