Tue. Dec 24th, 2024
    salman khan bharat poster 2

    मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)|सुपरस्टार सलमान खान को उनकी आने वाली फिल्म ‘भारत’ में बूढ़ा दिखाने के लिए लगभग ढाई घंटे का वक्त लगता था।

    सलमान के इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा, “यह एक कठिन काम था और इस प्रक्रिया के लिए बहुत धर्य की जरूरत थी। सलमान को एक बूढ़ा दिखाने के लिए करीब ढाई घंटे का वक्त लगता था। इस लुक के लिए उन्हें 20 अलग-अलग तरह की मूंछें और दाढ़ियों को ट्राय करना पड़ा।”

    जफर ने कहा है कि सलमान ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है।

    यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें सलमान के अलावा तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार हैं।

    ‘भारत’ साल 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का आधिकारिक रूपांतरण है। इसे अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *