Fri. Jan 3rd, 2025
    ईद खराब कर दिया: सलमान खान ने उड़ाया अपनी फ्लॉप फिल्म "ट्यूबलाइट" का मजाक

    दो साल पहले सभी को बड़ा झटका लगा था जब ब्लॉकबस्टर पर ब्लॉकस्टर फिल्में देने वाले सलमान खान ने “ट्यूबलाइट” जैसी फिल्म दी वो भी ईद के मौके पर। वह अक्सर अपनी ज्यादातर फिल्में ईद पर ही रिलीज़ करते हैं और त्यौहार उनकी फिल्मो के लिए लकी माना जाता है हालांकि, “ट्यूबलाइट” जैसी बेकार फिल्म देख दर्शक निराश हो गए।

    अब उस फ्लॉप के दो साल बाद, सलमान ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म का मजाक बनाया है। उन्होंने DNA को एक इंटरव्यू में बताया-“हमने सोचा कि ‘ट्यूबलाइट’ एक खूबसूरत फिल्म होगी, हमारी इतनी सराहनीय सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद। मगर ईद रिलीज़ के लिए, दर्शक कुछ खुशनुमा देखना चाहते थे। ‘ट्यूबलाइट’ में, वह सब रोये। वह कह रहे थे-‘व्हॉट द हैल! ईद खराब कर दिया।’ वह डिप्रेशन में चले गए।”

    हालांकि, सुपरस्टार ने तुरंत फिल्म का बचाव भी किया और कहा कि फिल्म को बहुत सराहना मिली जब लोगों ने इसे टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर देखा। उनके मुताबिक, “आज जब फिल्म डिजिटल और सैटेलाइट पर आती है, लोगो को बहुत पसंद आती है और वे आश्चर्य करते हैं कि ये क्यों नहीं चली। उसने केवल घरेलु बाजार में ही 110 करोड़ रूपये का व्यापार किया था। इसलिए मेरी फ्लॉप फिल्में भी इतना कमा लेती हैं। बहुतों की फिल्में उतनी भी नहीं चली। इसलिए मैं भाग्यशाली हूँ कि इतनी बड़ी हिट फिल्म भी फ्लॉप मानी जाती है। मैं आशीर्वाद के लिए आभारी हूँ।”

    फिल्मो की बात की जाये तो, सलमान इन दिनों ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे हैं। प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म का पहला स्केड्यूल हाल ही में महेश्वर में खत्म हुआ है।

    https://www.instagram.com/p/BwHtwnaFgJK/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस साल भी सलमान, ईद के मौके पर धमाका मचाने के लिए तैयार हैं। वह अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म ‘भारत’ में नज़र आएंगे जिसमे उनके साथ कैटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और दिशा पटानी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 5 जून को रिलीज़ होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *