Tue. Jan 14th, 2025
    salman khan

    मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)| सलमान खान (Salman Khan) अभी जिम में बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि अपनी फिट बॉडी को वह और भी अधिक लचीला बना सके। सलमान ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप में सलमान अपने पैरों को स्ट्रेच करते हुए और कहते नजर आ रहे हैं कि “मजबूत बनने और इसके साथ ही लचीला बनने की कोशिश कर रहा हूं।”

    अपनी फिट बॉडी के लिए मशहूर सलमान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इसका मतलब केवल मजबूती से ही नहीं है बल्कि लचीलेपन से भी है। पिछले दो महीनों में 100 से ज्यादा जिम में बीइंग स्ट्रॉन्ग की मशीनें लगाई जा चुकी हैं।”

    बॉलीवुड में काम की बात करें तो सलमान को अभी हाल ही में आई फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना कैफ और दिशा पटानी के साथ देखा गया था।

    आने वाले समय में सलमान ‘दबंग 3’ और ‘इंशाअल्लाह’ में नजर आने वाले हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *