Mon. Dec 23rd, 2024
    सनी देओल

    सनी देओल, बॉलीवुड के वो मशहूर एक्टर हैं जिनकी फिल्में पे दर्शको ने खूब सीटियां बजाई हैं। उनका ढाई किलो का हाथ सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विश्वभर में मशहूर है। मगर क्या आप ये सोच सकते हैं कि जिस एक्टर ने अपने 35 साल के करियर में इतनी हिट दी हैं उन्होंने कभी अपनी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट तक नहीं पढ़ी।

    सनी का कहना है कि ये उनका खुद का फैसला है क्यूंकि उन्हें ऐसा लगता है अगर फिल्म शूट करने से पहले वे स्क्रिप्ट पड़ लेंगे तो उनका नजरिया उस फिल्म को लेके फिक्स्ड बन जाएगा जो बाद में शूटिंग करने में परेशानी खड़ी कर सकता है।

    पीटीआई से बात करते वक़्त उन्होंने कहा, “मैं बहुत स्वाभाविक प्रवत्ति का इंसान हूँ। मैं उनकी सोच सुनता है और अगर वे अच्छी होती है और मुझे पसंद आती है, तो मैं उसे करने के लिए तैयार हो जाता हूँ। मैं बहुत बारीकियों में नहीं जाता। फ़िलहाल तो तुम्हे ऐसा करना पड़ता है मगर उस वक़्त फिल्म बनाने की प्रक्रिया अलग थी। मैं कभी स्क्रिप्ट नहीं पड़ता।मैं सिर्फ निर्देशक से उनके विचार सुनता हूँ और आगे बढ़ता हूँ। मैंने अपने लेखक से हमेशा बातचीत की है और उनकी कहानी का विषय जानने की कोशिश की है क्यूंकि आखिरकार स्क्रीन पे तो वही आएगा ना।”

    उन्होंने आगे कहा-“कोई इसे जुए की तरह नहीं लेता। मैं ऐसा करता हूँ क्योंकि मुझे अच्छा लगता है और मैं कहानी एन्जॉय करता हूँ। ज़ाहिर है कभी कभी आपको लगता है प्रोडक्शन ,डायरेक्शन ,लेखन या कुछ चीज़े इधर उधर जा रही हैं , मगर कभी तुम इसे छोड़ नहीं सकते। क्योंकि ये सब की मेहनत है इसलिए इसे तुम छोड़ते नहीं हो। मुझे नहीं लगता मैंने कभी इस रवैये के साथ काम किया है कि-‘ये बहुत आसान है और मैं कर सकता हूँ’। मैं उन लोगो को सलाम करता हूँ जो ऐसा कहते हैं और करते हैं। मेरे लिए, मुझे अपने काम को एन्जॉय करना बहुत जरूरी है। आप एक सीन करते वक़्त घबरा नहीं सकते क्योंकि फिर आप उस सीन को कर नहीं पाओगे।”

    62 साल के एक्टर ने ये भी कहा कि वे बड़ी सावधानी से अपने रोले लेते हैं। “मैं किसी फिल्म में एक युवा लड़के का किरदार नहीं निभा सकता। तुम हिसाब से चलते हो और आपका तज़ुर्बा आपसे वे सब चीज़े भी करवाता है जो आप अपनी जवानी के वक़्त नहीं करते। जैसे जैसे वक़्त बीतता है, आप और चीज़ो को जानने लगते हो और समझने लगते हो। ये बहुत बेवकूफी होगी अगर मैं अभी भी कॉलेज का लड़का बनना चाहूँ तो। ऊपर से कोई बनाना भी नहीं चाहेगा। कोई फिल्मकार भी तभी तुम्हे बोलेगा जब उसे लगेगा की तुम ये कर सकते हो।”

    सनी देओल ने हाल ही में दो फिल्मे की है। पहली है “भैयाजी सुपरहिट”, इसमें उनके साथ प्रिटी ज़िंटा और अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका में हैं। और दूसरी “मोहल्ला अस्सी”, जिसमे उनके साथ साक्षी तंवर मौजूद हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *