Tue. Jan 7th, 2025
    राहुल गाँधी भाषण

    विपक्ष द्वारा आज सदन में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमें ज़ोरदार ड्रामा देखने को मिला। गले मिलना हों या आँख मारना इस अविश्वास प्रस्ताव में काफी मोड़ देखने को मिले। जहाँ एक और विपक्ष की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर ज़बर्दस्त हमले किए। जवाब में खुद नरेंद्र मोदी ने उनकी चुटकी ली।

    प्रस्ताव के दौरान सदन में फ्रांस से हुई राफेल जहाज़ की डील पर भी जमकर बहस हुई। कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि  ‘राफेल डील में उनकी सरकार ने 520 करोड़ रुपये प्रति प्लेन में डील की थी, पता नहीं क्या हुआ किससे बात हुई और पीएम फ्रांस गए और जादू से हवाई जहाज की कीमत 1600 करोड़ प्रति प्लेन हो गई।

    उन्होंने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने पहले कहा कि मैं देश को हवाई जहाज का दाम बताऊंगी उसके बाद रक्षा मंत्री ने साफ कह दिया कि मैं यह आंकड़ा नहीं दे सकती हूं क्योंकि फ्रांस और भारत की सरकार के बीच सीक्रेसी अग्रीमेंट है।’

    जवाब में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा की ‘जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने फ्रांस की सरकार के साथ सीक्रेसी अग्रीमेंट्स किया था। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के अध्यक्ष जब फ्रेंच प्रेजिडेंट से मिले तो क्या बात हुई, नहीं पता। बता दे की इस बीच संसद में जबरस्त हंगामा हो रहा था। दोनों तरफ से बदसलूकी एवं अभद्र व्यवहार देखने को मिला।

    विपक्ष ने फ्रांस के प्रधान मंत्री के किसी इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा कि ‘सवाल का जवाब देते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति ने साफ कहा था कि आपके साथ (भारत से) कॉमर्शल अग्रीमेंट्स हैं और आपके पास प्रतिद्वंद्वी भी हैं और ऐसे में हम आपको डील की डीटेल नहीं दे सकते हैं।’ इसके अलावा भी सदन में कई मुद्दों पर गरमागरमी देखने को मिलीं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *