अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की में स्थित सऊदी दूतावास से गायब हुए आलोचक पत्रकार जमाल काशोगगी की गलत पूछताछ के दौरान मौत हो गयी। सऊदी अरब के पत्रकार पिछले 2 अक्टूबर से गायब है।
जमाल काशोगगी सऊदी अरब राष्ट्र का बाशिंदा था जो अमेरिका में निर्वासित था। पत्रकार जमाल सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को तख़्त पर पहुंचने में मुश्किलात पैदा कर रहा था। 2 अक्टूबर को जमाल काशोगगी शादी के दस्तावेजों से सम्बंधित कार्य के लिए इस्तांबुल के वाणिज्य दूतावास में गया था तब से पत्रकार की कोई खबर नहीं है।
तुर्की अधिकारियों के मुताबिक पत्रकार की सऊदी अरब ने हत्या कर दी है हालांकि सऊदी अरब इन आरोपों को खारिज कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक सऊदी अरब पत्रकार की मौत से सम्बंधित एक रिपोर्ट तैयार कर रहा है जो पत्रकार की मौत का खुलासा करेगी। इस रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार की मौत गलत दिशा में जा रही पूछताछ के कारण हुई है। यह रिपोर्ट के तैयार होने में वक्त लगेगा जिसके अंत में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। अलबत्ता रिपोर्ट में इस कृत्य शामिल लोगों को जिम्मेदार माना जायेगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है।
सऊदी अरब के अधिकारीयों नें बताया कि मसले की जांच की जा रही है हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की है कि क्रूर संचालकों ने पूछताछ के दौरान पत्रकार की हत्या कर दी। मीडिया के मुताबिक सऊदी अरब का यह अंतिम बयान नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि मैंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से इस मामले पर बातचीत की थी उन्होंने इस कृत्य (पत्रकार के गायब होने) में शामिल होने से साफ़ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह शायद तुर्की का दौरा कर सकते है। वे वहां सभी से मिलेंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प ने राज्य सचिव माइक पोम्पिओ से सऊदी अरब के बाबत बातचीत की। उन्होंने पूछा कि किंगडम में आखिरकार हुआ क्या था, वे क्या जानते हैं और हो क्या रहा है। तुर्की मीडिया के मुताबिक माइक पोम्पिओ बुधवार को तुर्की के विदेश मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं।
मोहम्मद सलमान सऊदी के बादशाह किंग सलमान के पुत्र हैं उन्हें जून 2017 में सत्ता की कमान सौंपी गयी थी।