Thu. Jan 16th, 2025
    संज्ञा लखनपाल का जन्मदिन

    सुमीन भट्ट के साथ म्यूज़िक वीडियो दिल ये मेरा दीवाना तेरा’ में नजर आने वाली मॉडल एक्ट्रेस संज्ञा लखनपाल ने इस बार अपना जन्मदिन खास अंदाज़ में मनाया है क्योंकि उनके लिए इस बार डबल सेलिब्रेशन था पहला जन्मदिन को लेकर और दूसरा उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो को लेकर।

    संज्ञा इस एल्बम को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह उनका डेब्यू अल्बम है। उन्हें विश्वास है कि यह अल्बम ज़रूर श्रोताओं और दर्शकों को पसन्द आएगा। संज्ञा ने अपने इस खास दिन को कुछ खास अंदाज़ में मनाया है।

    तो आइये आपको दिखाते हैं संज्ञा के जन्मदिन की कुछ स्पेशल तस्वीरें: संज्ञा लखनपाल का जन्मदिन

    संज्ञा लखनपाल का जन्मदिन

    संज्ञा लखनपाल संज्ञा लखनपाल संज्ञा लखनपाल संज्ञा लखनपाल

    संग्या लखनपाल भारत में फैशन की दुनिया में जानी जाने वाली शीर्ष मॉडलों में से एक हैं। वह भारत के लगभग सभी शीर्ष डिजाइनरों के लिए रैंप पर चली हैं।

    उन्होंने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेता धनुष के साथ फिल्म ‘शमिताभ’ में कैमियो भी किया है। वह 9XM संगीत चैनल में एक एंकर के रूप में काम कर रही है और जल्द ही सुमिन भट्ट म्यूजिक वीडियो ‘दिल ये मेरा दीवाना तेरा’ से अभिनय जगत में अपनी शुरुआत करने वाली है।

    बता दें कि संज्ञा 2010 में ‘आई एम शी कांटेस्ट’ में टॉप टेन में रहीं थीं, लेकिन किस्मत उंन्हे एक्टिंग और म्यूजिक वर्ल्ड में ले आई। ‘दिल ये मेरा दीवाना तेरा’ अलबम को फिमी प्रोडक्शन के बैनर के तहत सुमीन भट्ट ने प्रोड्यूस किया है।

    यह भी पढ़ें: “छपाक” में मेकअप के लिए दीपिका पादुकोण को लग जाता है इतना समय

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *