Tue. Dec 24th, 2024
    कास्टिंग काउच: इस तरह अभिनेत्री श्रुति मराठे ने बचाया खुद को वहशी निर्माता के चंगुल से...

    अभिनेत्री श्रुति मराठे जिन्होंने कई मराठी, तमिल और हिंदी फिल्मो में काम किया है, उन्होंने इंडस्ट्री की दूसरी दुनिया के बारे में बताया। हुमंस ऑफ़ बॉम्बे से बात करते हुए, उन्होंने एक कहानी साझा की और कास्टिंग काउच और ट्रोल जैसे मुद्दों पर बात की।

    अपना अनुभव साझा करते हुए, श्रुति ने कहा की वह एक बार एक निर्माता से मिली थी जिन्होंने उन्हें मुख्य किरदार दिया। उन्होंने कहा की शुरू में वह पेशेवर लग रहा था मगर धीरे धीरे उसने गलत संकेत देने शुरू किये। उसने ‘समझौता’ और ‘एक रात’ जैसी शब्द इस्तेमाल किये।

    https://www.instagram.com/p/Bv1WfSDncxY/?utm_source=ig_web_copy_link

    मगर उसने इन शब्दों के इस्तेमाल के बाद, श्रुति ने उससे पूछा-“अगर तुम चाहते हो कि मैं तुम्हारे साथ सोऊ, तो हीरो को तुम किसके साथ सुला रहे हो? वह चौक गया था।”

    श्रुति ने आगे बताया की उन्होंने तुरंत सबको उसके व्यवहार के बारे में बताया और फिर मेकर्स ने उसे प्रोजेक्ट से निकाल दिया। उनके मुताबिक, “उस दिन मैं केवल एक मिनट के लिए निडर हो गयी, इसमें बस इतना ही लगा। मैं केवल अपने लिए नहीं खड़ी रही, मैं उस हर महिला के लिए खड़ी रही जिसे सामान समझा गया और केवल महत्वकांशी होने के लिए आंका गया।”

    उन्होंने आगे सवाल किया कि समाज के कायदे कानून और आज की दुनिया क्यों रोकेगी? उन्होंने कहा-“मेरे कपड़े मुझे परिभाषित नहीं करते, मेरी प्रतिभा, मेरी मेहनत और मेरी कामयाबी करती है। मुझे लगता है कि अब बहुत हो गया है, लोगो को ये महसूस करना चाहिए।”

    https://www.instagram.com/p/BvzEAcklT2O/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BvokFJOltzm/?utm_source=ig_web_copy_link

    सालों बाद, जब वह मराठी शो में आई थी तो उन्हें बहुत शोहरत मिली। लोग उनके बिकिनी सीन पर अटक गए और बहुत बुरी तरह से उन्हें ट्रोल करने लगे। उन्होंने बताया-“मुझे मेरे लुक और जैसे उसे शूट किया गया, उसके लिए ट्रोल किया गया था। क्या आपको पता है कि आपके आत्मसम्मान को कितना नुकसान होता है? मैं बिना किसी रुकावट के सबके सामने खुद को रखती हूँ लेकिन मुझे स्वीकार नहीं किया गया, मुझे सामान बनाया गया। मैंने फिर भी काम जारी रखा जैसे मुझे फर्क ही नहीं पड़ा।”

    श्रुति आखिरी बार समीर रमेश सुर्वे निर्देशित फिल्म ‘शुभ लगना सावधान’ में नज़र आई थी। उन्होंने ‘लागली पेज’, ‘गुरु सिश्याँ’, ‘अरावान’, ‘प्रेमसूत्र’, ‘रमा माधव’ समेत काफी फिल्मो और टीवी शो में काम किया है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *