Sun. Jan 12th, 2025
    शेयर बाजार

    सुबह गिरावट के साथ खुला बाज़ार आज शाम बंद होने तक उससे उबर नहीं पाया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही अपने दिन का अंत लाल निशान पर आकर किया है।

    सेंसेक्स में आज कल के बंद की अपेक्षा 1.01 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ हुई है। इसी के साथ सेंसेक्स 340.78 अंक टूट कर 33349.31 अंकों पर बंद हुआ है। सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 33776.80 अंकों से की थी।

    निफ्टी भी आज और टूट गया है। निफ्टी आज दिन के अंत में 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 94.90 अंक टूट कर 10030.30 अंकों पर बंद हुआ है। निफ्टी सुबह 10122.35 अंकों पर आकार खुला था। संभव है कि कल बाज़ार खुलने के साथ निफ्टी 4 अंकों तक सिमट जाये।

    इसी के साथ निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही पिछले कुछ दिनों से लगातार लाल निशान पर बने हुए है।

     


    शेयर बाजार में पिछले लगातार कुछ दिनों से ढलान की ओर अग्रसर सेंसेक्स और निफ्टी अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

    कल 33690.09 अंकों पर बंद होने वाला सेंसेक्स हालाँकि कल के बंद के मुक़ाबले यह 86.71 अंक मजबूत हो कर 33776.80 अंकों पर खुला है, लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर टिक नहीं सकी है। इसी के साथ खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स कल के बंद के मुक़ाबले 289.59 अंक टूट कर 33400.50 अंकों पर पहुँच गया है।

    निफ्टी की हालत सुबह बाज़ार खुलने के साथ ही सेंसेक्स से भी अधिक पतली रही। निफ्टी कल के बंद के मुक़ाबले 2.55 अंक टूट कर 10122.35 अंकों पर खुला है, लेकिन खबर के लिखे जाने तक निफ्टी कल के मुक़ाबले 78.60 अंक टूट कर 10046.30 अंकों पर आ गया है। मालूम हो कि कल निफ्टी 10124.90 अंकों पर बंद हुआ था।

    आज का बाज़ार देखते हुए लग रहा है कि निफ्टी दिन की मध्यावधि तक 4 अंकों तक भी सिमट सकता है। ऐसे में आज निवेशकों में बेचैनी का माहौल बरकरार है।

    गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के अंत तक लग रहा था कि लंबे समय से बाज़ार में चल रहा मंदी का दौर अब थम जाएगा, लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से बाज़ार में अपना रुख वापस कमजोरी की ओर कर लिया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *