Mon. Dec 23rd, 2024
    शेयर बाजार

    शेयर बाज़ार को आज शाम बाज़ार बंद होने के साथ ही बड़ा झटका लगा है। सुबह की नकारात्मक शुरुआत के बाद आज बाज़ार पूरे दिन उससे उबर नहीं पाया और इसी साथ बाज़ार का दिन लाल निशान पर आकार खत्म हुआ।

    कल के बंद के मुक़ाबले सेंसेक्स को आज 1.01% का नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके चलते सेंसेक्स 343.87 अंक टूट कर  33690.09 अंकों पर बंद हुआ है।

    वहीं निफ्टी की भी हालत दिन भर खराब ही रही है। निफ्टी ने आज 0.98% की गिरावट दर्ज़ की है, जिसके बाद निफ्टी 99.85 अंक टूट कर 10124.90 अंक तक पहुँच गया है।

    ऐसे में कल का बाज़ार अगर सकारात्मक न रहा तो कल निफ्टी 9 हज़ार का आँकड़ा छूता हुआ दिख सकता है।


    शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गजब की उथल पुथल देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने निवेशकों को किसी भी तरह का भरोसा नहीं दे पा रहे हैं।

    कल के शेयर बाजार बंद होने पर 34 हज़ार का आँकड़ा छू लेने वाला सेंसेक्स आज फिर से बाज़ार खुलने के साथ ही 255 अंक फिसलकर 33778.60 अंकों पर खुला है, जबकि यही सेंसेक्स कल शाम 34033.96 अंकों पर बंद हुआ था।

    निफ्टी का हाल भी कुछ यूं ही रहा है। कल शाम को सकारात्मक बिन्दु पर दिन खत्म करने वाला निफ्टी भी आज की शुरुआत लाल निशान के साथ की है। निफ्टी कल के बंद की अपेक्षा 89.7 अंक टूट कर 10135.05 पर खुला है। निफ्टी कल 10224.75 अंकों पर बंद हुआ था।

    बाजार खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स करीबन 450 पॉइंट नीचे गिरकर 33,553.18 पर पहुँच गया था। यदि शेयरों की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1442 कंपनियों के शेयर नीचे गिरे, वहीँ सिर्फ 504 कंपनियों के शेयर में बढ़त देखी गई।

    यदि निफ्टी की बात करें तो निफ्टी 10,100 के आंकड़े के नीचे गिर गया है और निफ्टी नें 10,079 पर पहुंचकर अपना सबसे नीचला स्तर हासिल किया।

    आईटी को छोड़कर सभी विभाग के शेयर लाल हिस्से में रहे। सबसे बड़ी गिरावट एल एंड टी होल्डिंग में दिखी, जिसके शेयर 13 फीसदी तक नीचे गिर गए हैं।

    बाज़ार में कितनी उथल-पुथल है इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि पिछले लगातार 2 हफ़्तों से सेंसेक्स 33 हज़ार और 34 हज़ार के आँकड़ों के बीच ही नाँच रहा है, ऐसे में एक ओर जहां निवेशक बाज़ार में नए सिरे से निवेश करने से कतरा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिन निवेशकों ने कम समय के के लिए पैसा लगाया है, वे बिना किसी हानि-लाभ के ही अपना पैसा वापस पा लेना चाहते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *