अपडेट – 13:15
शुक्रवार को भारी गिरावट के बाद आज सोमवार को भी शेयर बाजार में भारी मंदी देखी गयी। शुरुआती घंटों में सेंसेक्स करीबन 400 पॉइंट नीचे गिरकर 36,400 के आस-पास पहुँच गया था।
इसके अलावा निफ्टी करीबन 140 पॉइंट नीचे गिरकर 11,000 के आंकड़े से भी नीचे पहुँच गया है।
इससे पहले आज बाजार खुलने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली नें ट्वीट करके जानकारी दी थी कि सरकार बैंकिंग कंपनियों और म्यूचुअल फ़ंड को मजबूती देनी की कोशिश करेगी।
The Government will take all measures to ensure that adequate liquidity is maintained/provided to the NBFCs, the Mutual funds and the SMEs.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) September 24, 2018
9:15
जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से शेयर बाज़ार में उथल पुथल मची रही इसके बाद शुक्रवार को स्थिति थोड़ी संभलती हुई नज़र आई। बावजूद इसके अभी भी लगातार गिरावट का दौर जारी है।
100 अंकों की हुई गिरावट के साथ ही सेंसेक्स 36901 अंकों पर आ पहुंचा था तथा निफ्टी भी 42 अंकों की गिरावट के साथ ही 11110 पर पहुँच गया था।
खबर लिखे जाने तक फिलहाल अभी सेंसेक्स 279.62 अंकों की गिरावट के साथ 36841.6 तथा निफ्टी 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 11143.1 अंकों पर है।
आपको बताते चलें कि आरबीआई ने यस बैंक के सीईओ राणा कपूर के खिलाफ़ सख्त रुख अपनाया हुआ है, माना जा रहा है कि बाज़ार की ढलती हुई स्थिति के लिए ये तथ्य भी जिम्मेदार है।
इसी के साथ ही तेल की बढ़ती कीमतें व लगातार कमज़ोर होता रुपया बाज़ार को इतनी आसानी से उठने का मौका नहीं दे रहा है।