Mon. Dec 23rd, 2024
शेयर बाजार

3:45 PM

आज मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में निरंतर गिरावट देखी गयी। इसका मुख्य कारण वैश्विक बाजार में कमजोरी, कमजोर रुपया और बड़े शेयरों की बिक्री है।

सेंसेक्स इस दौरान 34,000 के आंकड़े के नीचे पहुँच गया। करीबन 400 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 33,742 के न्यूनतम स्तर पर था।

यदि कंपनियों की बात करें तो इनफ़ोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट, सन फार्म और रिलायंस में भारी गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी भी इस दौरान गिरकर 10,100 के आस-पास पहुँच गया। दिन में निफ्टी नें 10,102 का न्यूनतम आंकड़ा छुआ।


10:45 AM

कल बाजार में गिरावट को बरकरार रखते हुए आज सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर खुले। 30 शेयरों का सेंसेक्स 200 अंक नीचे खुला, जिससे सेंसेक्स 34,000 के आंकड़े के नीचे पहुँच गया।

निफ्टी 57 अंक गिरकर 10,152.60 पर पहुँच गया।

इंडसलैंड बैंक, अडानी पोर्ट, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया के शेयरों नें सुबह-सुबह 2.5 फीसदी तक बढ़त बनाई। एसियन पेंट के शेयर 6 फीसदी तक नीचे गिर गए थे।

निफ्टी की यदि बात करें तो ओएनजीसी, आईओसी के शेयर बुरी तरह फिसल गए और 4 फीसदी तक नीचे गिर गए हैं।


पिछले कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रहा शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव का क्रम अब निवेशकों के गले की फाँस बन चुका है।

कल शाम को शेयर बाजार बंद होने के साथ 34134.38 अंकों पर रहने वाला सेंसेक्स आज फिर 198.5 अंकों का गोता लगा गया है। आज सेंसेक्स से 33935.88 अंकों से अपने दिन की शुरुआत की है।

वहीं निफ्टी ने भी आज बाज़ार खुलने के साथ ही 92.65 अंकों का गोता लगा लिया है। निफ्टी इसी के साथ 10152.60 अंकों पर खुला है, जबकि कल निफ्टी 10245.25 अंकों पर बंद हुआ था।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक निफ्टी में 56.65 अंकों की गिरावट देखी गयी है, जबकि सेंसेक्स अभी 268.89 अंक डूबा हुआ है।

विशेषज्ञों की माने तो आज भी बाज़ार कुछ खास कमाल नहीं दिखाएगा, ऐसे में देखना है कि दिन की मध्यावधि व बाज़ार बंद होने तक बाज़ार का स्तर क्या रहता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *