Mon. Dec 23rd, 2024
    शेयर बाजार share market in hindi

    सुबह बढ़त लेकर शुरू हुआ बाज़ार दिन के मध्य के साथ कमजोर होता चला गया और यही आंकड़ा शाम तक जारी बना रहा। सुबह के ट्रेड संबंधी आंकड़ों को देख कर लग रहा था कि शाम तक बाज़ार हरे निशान पर ही बंद होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

    सेंसेक्स कल के मुक़ाबले 382.90 अंकों की डुबकी लगाकर 34779.58 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि सुबह सेंसेक्स ने 35 हज़ार के ऊपर आकार शुरुआत की थी।

    निफ्टी भी इसी के साथ 134.70 अंक डूब गया है। निफ्टी आज 10453.08 अंकों पर बंद हुआ है।

    इसी के साथ कल के मुक़ाबले सेंसेक्स 1.09 प्रतिशत व निफ्टी 1.24 प्रतिशत फिसल गया है।


    फिलहाल बाज़ार थोड़ा कमजोर नज़र आ रहा है। सुबह बहुत जोरदार शुरुआत करने के साथ ही सेंसेक्स अब सुबह के मुक़ाबले 500 से भी ज्यादा अंक फिसल गया है।

    खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स कल के बंद के मुक़ाबले 167.18 अंक फिसल कर 34995.30 अंकों पर है। वहीं निफ्टी कल के बंद की तुलना में 57.25 अंक टूट कर 10527.50 अंकों पर आ ज्ञ है।

    सुबह की तुलना में सेंसेक्स 548.08 अंक टूट चुका है, वहीं निफ्टी सुबह की तुलना में 161.2 अंक टूट गयी है।


    शेयर बाजार में पिछले कुछ सप्ताह से निवेशकों के गले की फाँस बना सेंसेक्स अब लगातार मजबूती की राह पर चलता हुआ मालूम पड़ रहा है। कल के बंद की अपेक्षा सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही आज सुबह की शुरुआत सकारात्मक हरे अंक के साथ की है।

    कल शाम 35162.48 अंकों पर बंद होने वाला सेंसेक्स आज सुबह 380.9 अंकों की मजबूती के साथ 35543.38 अंकों पर खुला है। इसी के साथ ही निफ्टी ने भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखते हुए कल 10584.75 अंकों पर बंद की तुलना में आज 103.95 अंकों की बढ़त बनाते हुए 10688.70 अंकों से शुरुआत की है।

    इसी के साथ निवेशकों को पिछले तीन दिन से लगातार हो रहे बाज़ार में सुधार के चलते करीब 5.3 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। इस हिसाब से बाज़ार अब निवेशकों के लिए भी सकारात्मक दृष्टि अपना रहा है।

    मालूम हो कि स्टॉक बाज़ार ने इस पूरे हफ्ते बेहतर प्रदर्शन किया है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले कुछ एक सप्ताह में बाज़ार अपने पुराने उच्चतम रिकॉर्ड को भी छू लेगा।

    बाज़ार की इस बढ़त का सबसे अधिक असर उड़ान व्यवसाय से संबन्धित शेयर पर पड़ा है। एविएशन शेयरों में करीब 8 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *