बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता जैसे शेखर कपूर, कबीर खान, नीरज पांडेय और वेंकट प्रभु ‘हॉटस्टार स्पेशल’ पर अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। ये निर्माता अलग प्रकार के प्लेटफॉर्म पर अलग जॉनर और भाषा की फ़िल्में बनाकर और भी ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिए तैयार हैं।
हॉटस्टार स्पेशल, ओटीटी प्लेयर हॉटस्टार द्वारा लांच किया गया एक नया लेबल है जो सात भाषाओं में कहानियां ले आने का वादा करता है जिसमें हिंदी, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर जाने-माने फिल्मनिर्माता शेखर कपूर ने कहा था कि, “विश्वव्यापी मनोरंजन के लिए भारत एक नया प्लेटफॉर्म है। मैं भारत के लिए सच्चे दिल से ऐसा कंटेंट बनाना चाहता हूँ जो विश्वव्यापी बन सके।
भारत में केवल 8000 सिनेमा स्क्रीन्स के लिए ही नहीं बल्कि मैं भारत के दिल में बसे हरेक घर में हॉटस्टार के द्वारा पहुंचना चाहता हूँ और उनके विश्वव्यापी महत्वाकांक्षा के साथ मेरे लिए यह सबसे अच्छा समय है।”
कबीर खान जिन्होंने ‘एक था टाइगर’ बनाई है, एक डॉक्यूमेंट्री ड्रामा पर काम कर चुके हैं। अपनी इस परियोजना के बारे में ज्यादा कुछ न बताते हुए उन्होंने कहा है कि, “यह कार्यक्रम सातों भाषाओं में उपलब्ध होगा जो पूरे भारत से दर्शकों को सीधे तौर पर जोड़ेगा जो इस प्रयास को और खास बनाता है।”
नीरज पांडेय ने कहा है कि जिस कहानी पर वह काम कर रहे हैं वह काफी समय से उनके दिमाग में थी। उन्होंने आगे कहा कि, “पर मैं जानता था कि फ़ीचर लेंथ में मैं इसके साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा। यह एक लम्बी कहानी है जिसे एक लम्बे सीरीज फोर्मेट की जरूरत है।”
वेंकट प्रभु इस बात से आश्वस्त हैं कि जॉनर के जो स्कोप प्लेटफॉर्म ऑफर कर रहा है वह बहुत बड़ा और हर उम्र के लोगों के लिए मनोहर होगा।
हॉटस्टार स्पेशल ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के कार्यक्रम का टीज़र जारी कर दिया है।
”Ek kahaani hain, jo aapne ab tak nai suni. Ye kahaani hai zidd ki,”@msdhoni set to reveal an unseen side of his life in Hotstar docu-drama.https://t.co/teSyncfRCI
— Circle of Cricket (@circleofcricket) March 6, 2019
यह भी पढ़ें: ‘स्पर्श’ शॉर्ट मूवी रिव्यु: दिल को छू जाता है के के मेनन की इस फिल्म का हरेक दृश्य