भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना को कडा सन्देश देते हुए कहा है कि शिवसेना के साथ गठबंधन बनाये रखने के लिए पार्टी अनुचित रूप से कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं हो पाया तो पार्टी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सभी सीटों पर अकेले उतरने के लिए भी तैयार है।
लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ दिल्ली में एक मीटिंग के दौरान अमित शाह ने कहा कि उन्हें राज्य में चुनाव में अकेले उतरने के लिए भी तैयारियां करनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि गठबंधन को लेकर पार्टी का रुख सकारात्मक है लेकिन शिवसेना को अनुचित सीटें नहीं दी जायेगी।
महाराष्ट्र से एक सांसद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने हमें केंद्र और राज्य सरकारों के काम को लेकर जनता के बीच जाने को कहा है।
मीटिंग में प्रत्येक पार्टी सांसदों को 2 मिनट का समय दिया गया ताकि वो आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार से पार्टी अध्यक्ष को अवगत करा सकें।
अहमद नगर से पार्टी सांसद दिलीप गाँधी ने पूछा कि शिवसेना के साथ गठबंधन पर पार्टी का क्या विचार है? इस पर अमित शाह ने कहा “चुनाव में पार्टी की संभानाओं की कीमत पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 2014 विधानसभा चुनाव में हमें जितनी सीटें दी जा रही थी हम उससे कहीं अधिक सीटें अकेले लड़ कर जीते थे। ऐसा ही 2019 में भी हो सकता है।”
शिवसेना ने एक साल पहले ही अकेले 2019 के चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया था। हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राहुल गाँधी की तर्ज पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए ‘चौकीदार ही चोर है’ संबोधन का भी इस्तेमाल किया था। संसद में सेना राफेल डील पर जेपीसी की मांग में विपक्ष के साथ है। ऐसे में गठबंधन होगा या नहीं ये तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन फिलहाल अमित शाह ने सेना के आगे न झुकने के संकेत दिए हैं।