मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)| शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ के गाने ‘बेखयाली’ को सचेत टंडन और परम्परा ने संगीत दिया है और दोनों का कहना है कि शाहिद के साथ उनका काफी स्पेशल बॉन्ड रहा है, शाहिद ने इस गाने के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इससे पहले ये दोनों शाहिद की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के लिए भी दो गाने- ‘हार्ड हार्ड’ और ‘हर हर गंगे’ भी लिख चुके हैं।
‘बेख्याली’ के बारे में बात करते हुए सचेत ने आईएएनएस को बताया, “शाहिद सर के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा। ‘बत्ती गुल’ से हमारे सफर की शुरुआत हुई थी। उन्हें हमारा काम पसंद आया और उन्होंने कहा कि हमें ‘कबीर सिंह’ के निर्देशक के साथ एक बैठक करनी चाहिए। इस मीटिंग से पहले हमें इस गाने के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं था।”
सचेत ने कहा कि शाहिद की वजह से फिल्म के निर्देशक और निर्माता से उनकी मुलाकात हुई।
इरशाद कामिल ने इसे लिखा है और इस गाने को सचेत ने अपनी आवाज दी है।
‘कबीर सिंह’ तेलगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की आधिकारिक रीमेक है।
शाहिद के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं, यह फिल्म 21 जून को रिलीज होगी।