Tue. Dec 24th, 2024
    shahrukh children

    मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)| सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने तीनों बच्चों- आर्यन, सुहाना और अबराम की तस्वीर साझा की और उन्हें ‘चीनी, मसाले और हर अच्छी चीज की तिकड़ी’ कहा।

    शाहरुख ने सोमवार को ट्विटर पर अपने तीनों बच्चों की तस्वीर साझा की। तस्वीर में आर्यन, सुहाना और अबराम एक-दूसरे को पकड़े नजर आ रहे हैं और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

    फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के अभिनेता ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “चीनी, मसाले और हर अच्छी चीज की मेरी तिकड़ी..और हां! गौरी भी।”

    shahrukh children

    53 वर्षीय अभिनेता ने छह साल के प्रेम-प्रसंग के बाद साल 1991 में गौरी से शादी की थी। साल 1997 में बेटे आर्यन, साल 2000 में बेटी सुहाना के वे माता-पिता बने और साल 2013 में दोनों सरोगेसी के जरिए अबराम के माता-पिता बने।

    फिल्मों की बात करें तो शाहरुख बड़े पर्दे पर अब से पहले फिल्म ‘जीरो’ में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *