Mon. Dec 23rd, 2024
    क्या टीवी अभिनेता शहीर शेख जल्द रखने वाले हैं बॉलीवुड में कदम? जानिए उनका जवाब

    टीवी अभिनेता शहीर शेख जो इन दिनों टीवी शो ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ में अबीर राजवंश के किरदार से सभी के दिलों पर राज़ कर रहे हैं, उनके बॉलीवुड डेब्यू की खबरें इन दिनों मीडिया में छाई हुई है। खबरें तब बनी जब उन्होंने सोशल मीडिया अपनी और मशहूर कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा के साथ एक तस्वीर डाली। शानू यश राज फिल्म्स के लिए काम करती हैं।

    हालांकि, स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में शहीर ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है। जब उनसे बॉलीवुड डेब्यू के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया-“नहीं, मैं नहीं कर रहा हूँ। मैंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।” उनका ये जवाब सुनकर उनके फैंस जरूर निराश हो गए होंगे जो उन्हें बड़े परदे पर देखने का इंतज़ार कर रहे थे।

    shaheer-shanoo

    अबीर का शो मशहूर शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ का स्पिन-ऑफ़ है जिसमे वह मिष्टी उर्फ़ रिया शर्मा के प्रेमी का किरदार निभा रहे हैं। शो में अबीर को अहसास हो जाता है कि वह मिष्टी से प्यार करते हैं लेकिन उनकी प्रेम-कहानी में सबसे बड़ा पत्थर है उनके खुद के भाई जिनके लिए मिष्टी का रिश्ता गया है।

    शहीर के करियर की बात की जाये तो, उन्होंने टीवी में कई शानदार सीरियल में काम किया है। वह आखिरी बार ऐतिहासिक शो ‘दास्तान-ए-मोहब्बत’ में सलीम के किरदार में नज़र आये थे। उन्हें शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से बहुत लोकप्रियता मिली थी। उससे पहले उन्होंने ‘महाभारत’, ‘नव्या…नए धड़कन नए सवाल’ और ‘क्या मस्त है लाइफ’ में काम किया हुआ है।

    shaheer

    शहीर की फैन फोल्लोविंग केवल भारत तक ही नहीं, बल्कि इंडोनेशिया में भी काफी है। उन्होंने कई इन्डोनेशियाई फिल्मो और टीवी सीरीज में काम किया है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *