Mon. Jan 6th, 2025

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा संयुक्तराष्ट्र महासभा को संबोधित किए जाने के बाद,कांग्रेस पार्टी के सांसद शशी थरूर ने कहा था, “पाकिस्तान पर (विदेश मंत्री द्वारा किए गए) हमले के पीछे मुख्य उद्देश देश में सत्ताधारी पार्टी के मतदाताओं तक सन्देश पहुँचाना था।” शशी थरूर के इस बयान के बाद, बीजेपी के ओर से उनके मांफी की मांग की गयी हैं।

    बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा क्यों पाकिस्तान की बोली बोलती हैं, इसका (कांग्रेस पार्टी) स्पष्टीकरण दें।” बीजेपी द्वारा आरोप लगाया गया हैं की, संयुक्तराष्ट्र महासभा को संबोधित करते समय वह वक्तव्य पार्टी का न होकर देश का होता हैं। और किसी भी देश के आंतरिक मामलों पर या उस देश के संयुक्तराष्ट्र महासभा में दिए गए संबोधन पर देश में बैठकर कर चर्चा करना गलत हैं।

    बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, “ विदेश मंत्री ने संयुक्तराष्ट्र महासभा में दिया भाषण भारत देश के विचारों को व्यक्त करता हैं। और किसी ने भी इस संबोधन की निंदा करना सही नहीं हैं। जिस तरह पाकिस्तान, भारत के विदेश मंत्री द्वारा दिए भाषण की निंदा करता हैं, उसी प्रकार की निंदा शशी थरूर ने की हैं। शशी थरूर ने न केवल सरकार की लेकिन इस देश की मांफी मांगनी चाहिए।”

    रविवार, 30 सितम्बर को थिरुवनंतपुरम में कांग्रेस के सांसद शशी थरूर ने कहा, “सुषमा जी ने कुछ बातें कहीं वे अच्छी थी और हम उनका समर्थन करते हैं। लेकिन उनके कुछ विधान निरशाजनक थे। हम जानते हैं, देश में राजनीती का माहौल हैं और (संयुक्तराष्ट्र में) दिया गया भाषण बीजेपी के मतदाताओं के लिए था। खासकर, पाकिस्तान के विषय में सरकार कड़ा रुख अपना रहीं हैं और समूचे विश्व में भारत की छबी सुधार रहीं हैं।”

    बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्ववाली कांग्रेस, महात्मा गाँधी के आदर्शोंवाली पार्टी कहलाने का हक्क खो चुकी हैं।”

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *