Sat. Jan 4th, 2025
    kunal parwani

    अभिनेता कुणाल परवानी ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘बारिश’ के अपने सह कलाकार शरमन जोशी के साथ दोबारा काम करने की इच्छा रखते हैं।

    कुणाल ने एक बयान में कहा, “अबतक जितने लोगों के साथ मैंने काम किया है, उनमें शरमन सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली और सहायक हैं और इसके साथ ही वह मेरे एक अच्छे दोस्त भी हैं।”

    कुणाल कहते हैं, “डिजिटल प्लेटफॉर्म लगातार आगे बढ़ रहे हैं और इसमें शूट करना भी आसान रहता है और काम भी जल्दी होता है।”

    कुणाल ‘बारिश – वेन यू आर इन मूड फॉर रोमांस’ वेब सीरीज में सोराब नामक एक पारसी लड़के की भूमिका अदा कर रहे हैं, जो सीरीज में शरमन के सबसे अच्छे मित्र हैं।

    कुणाल कहते हैं, “बारिश की पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। सोराब के किरदार को बेहतर ढंग से समझने में सबने मेरी बहुत मदद की। सीरीज में अनुज(शरमन) और मेरे बीच के जिस रिश्ते को दिखाया गया है, वह दोस्ती से कही बढ़कर है। यह रिश्ता भाईचारे से कम नहीं है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *