Sat. Nov 23rd, 2024
    व्हाट्सप्प

    व्हाट्सएप के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस डेनियल्स ने बुधवार को यह पक्का कर दिया है कि व्हाट्सएप के स्टेट्स फीचर को दुनिया भर में विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

    काफी दिन से चर्चा का विषय बने रहे व्हाट्सएप के स्टेट्स फीचर पर बराबर कयास लगाए जा रहे थे। हालाँकि फेसबुक ने पहले ही इसे लेकर अपना इशारा साफ कर दिया था कि वो व्हाट्सएप में स्टेटस के जरिये विज्ञापन दिखा कर कमाई करेगा।

    मालूम हो कि व्हाट्सएप एक फ्री चैट सुविधा एप है। हालाँकि शुरुआत में व्हाट्सएप ने अपने ग्राहकों से 99 रुपये वार्षिक चार्ज लेने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में व्हाट्सएप ने अपने उस फैसले को वापस ले लिया था। उसके बाद से आज तक व्हाट्सएप दुनिया भर में मुफ्त उपलब्ध है।

    गौरतलब है कि अभी हाल ही में व्हाट्सएप के संस्थापक ब्रायन एक्टन ने मार्क जुकरबर्ग से विवाद के चलते फेसबुक को अलविदा कह दिया था। सूत्रों का मानना है कि ब्रायन व्हाट्सएप में विज्ञापन लाने के सख्त खिलाफ थे।

    इसी के साथ इंस्टाग्राम के संस्थापक केविन सिस्टरोम व माइक क्रीजर ने भी फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकारबर्ग से अनबन के चलते फेसबुक छोड़ दी थी

    ब्रायन ने बताया था कि उन्होने व्हाट्सएप शुरू करने के साथ ही इस बात का निश्चय किया था कि वे व्हाट्सएप में कभी भी विज्ञापन व गेम जैसी चीजें लेकर नहीं आएंगे। इसी के साथ अपनी सरलता के कारण ही व्हाट्सएप दुनिया भर के स्मार्टफोनों में एकक्षत्र राज कर रहा है।

    मालूम हो कि फेसबुक व्हाट्सएप के स्टेटस में विज्ञापन प्रसारित करेगा। इसी के साथ अब फेसबुक के राजस्व में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

    व्हाट्सएप ने अपने स्टेटस फीचर में पिछले साल ही बदलाव किया था, इसके तहत व्हाट्सएप ने अपने यूजरों को स्टेटस में टेक्स्ट और इमेज के अलावा विडियो और जीआईएफ़ का इस्तेमाल करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी।

    क्रिस ने बताया है कि “व्हाट्सएप को मोनेटाइज़ करने के विषय में हमने ब्रायन से भी बात की थी।”

    वहीं ब्रायन ने कहा है कि “मार्क हमेशा से ही व्हाट्सएप से पैसा कमाना चाहते थे। मुझे एप में विज्ञापन कतई पसंद नहीं है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *